[ad_1]
Twitter Community Notes Feature: ट्विटर ने अपने कम्युनिटी नोट्स फीचर को दुनिया भर में रोल आउट करना शुरू कर दिया है. इस बात की पुष्टि खुद ट्विटर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए की है. कम्पनी ने कहा है कि यह फीचर ग्लोबली ट्विटर के सभी यूजर्स के लिए है. इससे यह स्पष्ट होता है कि सभी एंड्रॉइड और iOS ऐप यूजर्स के साथ-साथ वेब यूजर्स भी इसका इस्तेमाल कर पाएंगे. इस फीचर के रोल आउट के साथ अब दुनिया भर के ट्विटर यूजर्स प्लेटफॉर्म पर नोट्स का इस्तेमाल कर सकेंगे. साइड इस फीचर के बारे में और इसके इस्तेमाल के बारे में थोड़ा डिटेल में जानते हैं.
सभी लोग के लिए आ रहा Notes Feature
अपने ऑफिशियल ट्वीट के माध्यम से ट्विटर ने अपने नोट्स फीचर ग्लोबल रोल आउट करने की घोषणा कर दी है. इस ट्वीट में लिखा गया है कि अब कोई भी नोट्स देख और रेट कर पाएंगे. Twitter ने अपने प्लेटफॉर्म पर फेक न्यूज को फैलने से रोकने के लिए पहली बार इस फीचर को जनवरी, 2021 में बर्डवॉच के रूप में पेश किया था.
ऐसे बनें कम्युनिटी नोट्स कॉन्ट्रिब्यूटर
News Reels
- इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको Twitter Community Notes Contributor पेज पर जाना है.
- इसमें नीचे दिख रहे Join Community Notes के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर इस सर्विस को ज्वाइन करने के लिए लागू की गईं शर्तें आएंगी. आप इन्हें ध्यान से पढ़ें और Got It बटन पर क्लिक कर दें.
ट्वीट में ऐसे जोड़ें ट्वीट
- आपके ट्वीट के राइट साइड में आ रहे तीन डॉट आइकन पर क्लिक करें.
- इसके बाद Write a Community Note ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
- यहां मल्टीपल-च्वाइस क्वेश्चन का जवाब दें ताकि ट्विटर यह समझ सकें कि वह ट्वीट क्यों मिसलीडिंग हो सकता है.
- इसके बाद वह अपनी बात टेक्स्ट में लिखें, जिससे यूजर यह समझ सके कि वह ट्वीट क्यों मिसलीडिंग नहीं है या गलत जानकारी नहीं दे रहा है.
- यह सब सबमिट होने के बाद आपके लिखा हुआ नोट कम्युनिटी नोट्स साइट पर चला जाएगा और अन्य कॉन्ट्रिब्यूटर उसे पढ़ और रेट कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें-
iPhone 15 सीरीज की कीमत ने लोगों के उड़ाए होश, Samsung Galaxy Z Fold 5 के फीचर्स भी लीक
[ad_2]
Source link