You are currently viewing Twitter की वर्ड लिमिट से नाखुश यूजर्स के लिए अच्छी खबर! जल्द ही प्लेटफॉर्म पर वर्ड लिमिट होगी 4

Twitter की वर्ड लिमिट से नाखुश यूजर्स के लिए अच्छी खबर! जल्द ही प्लेटफॉर्म पर वर्ड लिमिट होगी 4

[ad_1]

Twitter Update: ट्विटर के नए मालिक और टेक अरबपति एलन मस्क टेकओवर के बाद से ट्विटर में कई बदलाव किए हैं. एक तरफ ट्विटर ब्लू जोरो शोरो से चर्चा में है तो दूसरी तरफ से ट्विटर की वर्ड लिमिट को लेकर जानकारी मिल रही है. एलन मस्क ने एक ट्वीट के ज़रिए यह कन्फर्म किया है कि ट्विटर की वर्ड लिमिट को बढ़ाकर 4000 किया जाएगा. पहले ट्विटर की वर्ड लिमिट 280 थी, लेकिन अब एलन मस्क इसे बढ़ाकर 4000 करने के लिए तैयार है. अगर वर्ड लिमिट 4000 पर पहुंच जाती है तो आप ट्विटर पर पूरा एक निबंध लिख सकेंगे. आइए इस बारे में थोड़ा डिटेल में जानते हैं. 

एलन मस्क ने ऐसे किया कन्फर्म

ट्विटर पर एक शख्स ने ट्वीट के माध्यम से एलन मस्क से सवाल किया. सवाल करने वाले शख्स का नाम ओबारे है. इस ओबारे नाम के एक ट्विटर यूजर ने एलन मस्क से पूछा कि क्या ट्विटर ने कैरेक्टर लिमिट को 280 से बढ़ाकर 4000 कर दिया है? एलन मस्क ने इस सवाल का जवाब दिया, और जवाब ‘हां’ में था. जानकारी के लिए बता दें ट्विटर पहले तो सिर्फ 140 कैरेक्टर की लिमिट देता था. बाद में ट्विटर ने 8 नवंबर, 2017 को वर्ड लिमिट को बढ़ाकर दोगुना कर दिया, जिसके बाद 280 वर्ड्स की लिमिट मिलने लगी.

 

News Reels

ट्विटर ने एपल यूजर्स को दिया बड़ा झटका

ट्विटर ने एक ट्वीट के माध्यम से अपने यूजर्स को बताया कि वह अपनी सब्सक्रिप्शन सेवा ट्विटर ब्लू में सुधार करेगा, और इसे एपल कस्टमर्स के लिए फिर से लॉन्च करेगा. हालांकि इसके लिए अब एपल यूजर्स को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी. एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत एपल यूजर्स के लिए 11 प्रति माह कर दी है. वहीं, वेब यूजर्स के लिए इसकी कीमत $8 प्रति माह ही है. ब्लू सब्सक्रिप्शन यूजर्स को ट्वीट एडिट करने, 1080p वीडियो अपलोड करने और अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए ब्लू टिक हासिल करने की अनुमति देगा. ट्विटर ने बेशक एपल यूजर्स को बड़ा झटका दिया है, लेकिन इससे जुड़ा सवाल होने पर (एपल ग्राहकों से अधिक शुल्क क्यों लिया जा रहा है?) ट्विटर की तरफ से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है. 

यह भी पढ़ें

Sim Card को लेकर कभी न करें ये गलतियां, वरना जेल में सजा भी काटनी पड़ सकती है…



[ad_2]

Source link

Leave a Reply