[ad_1]
Twitter Safety head Resigns: एलन मस्क की कंपनी ट्विटर से ट्रस्ट एंड सेफ्टी हेड Ella Irwin ने इस्तीफा दे दिया है. इस बात की जानकरी खुद Ella Irwin ने रायटर्स को दी है. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है. Ella Irwin ने ट्विटर जून 2022 में ज्वाइन किया था और उन्हें नवंबर से ट्विटर ट्रस्ट एंड सेफ्टी टीम का हेड बनाया गया था जब Yoel Roth ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था. Ella Irwin प्लेटफार्म पर कंटेंट मॉडरेशन से जुड़े काम को लीड करती थी और उन्हीं की देख-देख में प्लेटफार्म पर कंटेंट को मोडिफाई या हटाया जाता था.
Ella Irwin ने एक ऐसे समय में पद से इस्तीफ दिया है जब ट्विटर पर पिछले साल से कंटेंट मॉडरेशन को लेकर सवाल खड़े उठ रहे हैं. साथ ही कंपनी एडवरटाइजर्स को भी प्लेटफार्म पर कायम रखने में नाकाम साबित हो रही है. पिछले महीने ट्विटर को नई महिला सीईओ मिली है. एलन मस्क ने सीईओ पद की कमान फॉर्मर NBC यूनिवर्सल एडवरटाइजिंग चीफ लिंडा याकारिनो के हाथ में सौंपी है जो लम्बे समय से NBC के साथ जुडी हुई थी.
ट्विटर ब्लू यूजर को हाल ही में मिला है ये फीचर
ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए एलन मस्क ने कुछ समय पहले ही 2 घंटे तक के वीडियो को अपलोड करने का ऑप्शन लाइव किया है. इस फीचर के आने के बाद कई लोग इसका दुरुपयोग कर रहे हैं और 2-2 घंटे की मूवी को प्लेटफार्म पर उपलोड कर रहे हैं. हालांकि कई को कंपनी ने कॉपीराइट के तहत हटा दिया है. पिछले महीने मस्क ने PIP फीचर भी लोगों को प्रदान किया है. इसकी मदद से यूजर्स बिना रुके फीड और वीडियो को एकसाथ देख सकते हैं. साथ ही वीडियो स्पीड को भी मैनेज कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अप्रैल 2024 से बेंगलुरु में Foxconn बनाने लगेगा iPhone, हर साल 2 करोड़ से ज्यादा फोन बनाएगी कंपनी
News Reels
[ad_2]
Source link