You are currently viewing Threads ने महज 7 घंटे में बना लिए 10 लाख सब्सक्राइबर्स, ट्विटर-फेसबुक भी नहीं कर सके थे ऐसा

Threads ने महज 7 घंटे में बना लिए 10 लाख सब्सक्राइबर्स, ट्विटर-फेसबुक भी नहीं कर सके थे ऐसा

[ad_1]

इंस्टाग्राम (Instagram) की टीम ने हाल ही में टेक्स्ट अपडेट और पब्लिक कॉन्वर्सेशन में शामिल होने के मकसद से एक प्लेटफॉर्म थ्रेड्स (Threads) बनाया है. आपको जानकार आश्चर्य होगा कि अभी-अभी बने इस कम्यूनिकेशन प्लेटफॉर्म थ्रेड ने महत 7 घंटे में ही 10 लाख सब्सक्राइबर्स बना लिए हैं. चौंकाने वाली बात यह भी है कि ऐसा फेसबुक और ट्विटर भी अपने समय में नहीं कर सके थे. थ्रेड्स पर time4knowledge नाम से एक अकाउंट होल्डर ने ऐसी जानकारी शेयर की है.

किसके नाम कितने सब्सक्राइबर्स 

जिस तरह, आज थ्रेड्स (Threads)से 10 लाख सब्सक्राइबर्स सिर्फ 7 घंटे में बना लिए, इसी तरह कभी जब ट्विटर की शुरुआत हुई थी तो पहले  10 लाख सब्सक्राइबर्स जोड़ने में उसे 2 साल लग गए. फेसबुक को 10 महीने लग गए थे. नेटफ्लिक्स को 3.5 साल लगे. खुद इंस्टाग्राम को 2.5 महीने लग गए थे. स्पॉटिफाई को 5 महीने लग गए थे. हाल की एआई टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म चैटजीपीटी को 5 दिन लगे थे.

मार्क जुकरबर्ग ने क्या कहा

थ्रेड्स पर जब पूछा गया कि क्या थ्रेड ऐप (Threads App), ट्विटर से भी बड़ा होगा, तो मेटा के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि इसमें कुछ समय लगेगा, लेकिन मुझे लगता है कि एक पब्लिक कॉन्वर्सेशन ऐप होना चाहिए, जिस पर 1 अरब से अधिक लोग हों. थ्रेड्स अब यूके सहित 100 से ज्यादा देशों में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. हालांकि यूरोपीय संघ में यह अभी उपलब्ध नहीं है. इसके पीछे रेगुलेटरी से जुड़ी कुछ बाते हैं.

कैसे काम करता है थ्रेड्स 

इस नए थ्रेड्स ऐप पर, पोस्ट को इंस्टाग्राम पर और इसके उलट शेयर किया जा सकता है. इसमें पांच मिनट तक के लिंक, फोटो और वीडियो शामिल किए जा सकते हैं. हालांकि बीते बुधवार को कुछ यूजर्स ने फोटो अपलोड करते समय कुछ परेशानी का सामना किया. हालांकि यह शुरुआती समस्याओं की तरफ एक इशारा है. थ्रेड्स में प्रोफ़ाइलों को अनफ़ॉलो करना, ब्लॉक करना, बैन करना या रिपोर्ट करना भी पॉसिबल है, और इंस्टाग्राम पर यूजर की तरफ से ब्लॉक किए गए किसी भी अकाउंट को थ्रेड्स (Threads) पर खुद से ब्लॉक कर दिया जाता है.

यह भी पढ़ें

40,000 रुपये के बजट में दिल जीत लेंगे ये स्मार्टफोन, कैमरा बैटरी और परफॉर्मेंस सब लाजवाब

[ad_2]

Source link

Leave a Reply