You are currently viewing Telegram में आया फेसबुक-इंस्टा जैसा फीचर, लेकिन ये बातें इसे बनाती हैं यूनिक

Telegram में आया फेसबुक-इंस्टा जैसा फीचर, लेकिन ये बातें इसे बनाती हैं यूनिक

[ad_1]

Telegram Stories feature: आप में से कई लोग टेलिग्राम ऐप यूज करते होंगे. इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं जो इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर में लोगों को नहीं मिलते. टेलीग्राम के जरिए लंबी फाइल्स आसानी से शेयर की जा सकती हैं. इसमें बॉट्स का ऑप्शन भी मिलता है. इस बीच कंपनी ने एक और कमाल का फीचर ऐप पर दिया है. हालांकि शुरुआत में कंपनी इस फीचर को ऐप पर न देने की सोच रही थी क्योकि ये सभी प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद है. लेकिन इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए कंपनी ने टेलीग्राम यूजर्स को भी इसे देना शुरू कर दिया है. यानि ये कुछ लोगों के लिए लाइव हो चुका है.

क्या है नया फीचर?

दरअसल, अब आप इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह टेलीग्राम पर भी स्टोरी सेट कर पाएंगे. कंपनी ने ये फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है जो अगले हफ्ते तक सभी को मिलने लगेगा. ये फीचर हूबहू इंस्टा स्टोरी की तरह है जिसमें आप फोटो, वीडियो और टेक्स्ट शेयर कर सकते हैं.

ये बातें इसे बनती हैं यूनिक 

हालांकि कंपनी इस फीचर के साथ कुछ ऐसे ऑप्शन लोगों को दे रही है जो इंस्टाग्राम पर लोगों को नहीं मिलते.

  • पहला ये कि आप स्टोरी टाइम को चुन पाएंगे कि ये कितने देर के लिए लोगों को दिखेगी. जैसे 6, 12, 24, या 48 घंटे 
  • आप ये तय कर पाएंगे कि स्टोरी किस-किस को दिखेगी, यानि कॉन्टैक्ट्स, क्लोज फ्रेंड्स, एवरीवन या सेलेक्टेड. 
  • ड्यूल कैमरा सपोर्ट मिलेगा. यानि आप स्टोरी पर वीडियो के साथ-साथ फोटो भी डाल पाएंगे. जैसे अगर आप किसी पार्क में हैं तो आप मोबाइल के बैक कैमरा से पार्क की वीडियो और फ्रंट से अपनी सेल्फी एक ही स्टोरी में डाल पाएंगे.
  • आप दूसरे के द्वारा डाली गई स्टोरी को हिडन कॉन्टैक्ट्स में मूव कर पाएंगे, इससे ये टॉप पर नहीं दिखेगी.

इस फीचर का एक वीडियो टिपस्टर अभिषेक यादव ने शेयर किया है. उसे हम यहां जोड़ रहे हैं. इससे आप नए फीचर के बारे में और बेहतर तरीके से समझ  सकते हैं.

यह भी पढ़ें: YouTuber ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा iPhone, हाइट एक आदमी से भी लंबी



[ad_2]

Source link

Leave a Reply