You are currently viewing Techno ने लॉन्च किए 3 सस्ते स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेगा बेहतरीन कैमरा और दमदार प्रोसेसर

Techno ने लॉन्च किए 3 सस्ते स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेगा बेहतरीन कैमरा और दमदार प्रोसेसर

[ad_1]

Tecno Camon 20 Series Launched: बजट रेंज में अपने लिए नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे लोगों के लिए टेक्नो ने तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. कंपनी ने Tecno Camon 20 सीरीज लॉन्च की है जिसके तहत Tecno Camon 20, 20 Pro 5G और Camon 20 5G Premier शामिल है. ये तीनो ही स्मार्टफोन बजट रेंज के अंदर आते हैं और इनमें दमदार प्रोसेसर और बेहतरीन कैमरा सपोर्ट मिलता है.

प्राइस 

Techno Camon 20 स्मार्टफोन को कंपनी ने 8/256GB वेरिएंट में लॉन्च किया है और फोन की कीमत 14,999 रुपये है. स्मार्टफोन को आप ब्लैक,ब्लू और ग्लेशियर ग्लो कलर में खरीद पाएंगे.

Camon 20 Pro 5G को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें 8/128GB और 8/256GB है. बेस वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. फोन को आप सेरेनिटी ब्लू और डार्क वेल्किन कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे Tecno Camon 5G Premier की कीमत का खुलासा अभी कंपनी ने नहीं किया है. इस स्मार्टफोन की कीमत जून थर्ड वीक में पता लगेगी.

बेस वेरिएंट को आप 29 मई से अमेजन के माध्यम से खरीद पाएंगे. Techno Camon 20 Pro 5G को जून सेकंड वीक और Tecno Camon 5G Premier  को जून थर्ड वीक से आर्डर कर पाएंगे.  

live reels News Reels

स्पेक्स 

Tecno Camon 20 सीरीज में 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जो 500 निट्स के पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और IP53 की रेटिंग मिलती है. तीनो ही स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर का सपोर्ट और 8GB रैम ऑप्शन मिलता है. फोटोग्राफी के लिए बेस और मिड वेरिएंट में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64+2+2MP के तीन कैमरा हैं. टॉप एंड वेरिएंट में 50+108+2MP के तीन कैमरा मिलते हैं. तीनो ही मार्टफोन में फ्रंट में 32MP का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मिलता है.

अगले महीने लॉन्च होन्ग ये स्मार्टफोन 

अगले महीने कई स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं जिसमें OnePlus Nord, iQOO Neo 7 Pro, Infinix Note 30, Realme 11 Pro, Realme 11 Pro+, Galaxy F54, oppo Reno 10 सीरीज शामिल है. ये स्मार्टफोन बजट रेंज से लेकर फ्लैगशिप रेंज के अंदर लॉन्च किए जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: क्या आपने ट्राई किया है गूगल मैप का Street View फीचर? ये हर लोकेशन 360 डिग्री में दिखाता है, फोन पर ऐसे यूज करें

[ad_2]

Source link

Leave a Reply