[ad_1]
Smartphone into TV remote: हम सभी के साथ ऐसा जरूर होता है कि हम कभी टीवी देख रहे होते हैं और अचानक टीवी का रिमोट गुम हो जाता है. कभी ये सोफे में कहीं छिप जाता है तो कभी ये बेड के नीचे गिरा हुआ होता है. कई बार हम टीवी चालू कर इसे कहीं रख देते हैं और फिर भूल जाते हैं. आफत तब आती है जब चैनल बदलना हो या कुछ और काम करना हो. इसके बाद हम रिमोट को ढूंढ़ने में लगे रहते हैं लेकिन ये समय पर नहीं मिलता. अगर आपके साथ भी अक्सर ऐसा होता है तो आज हम आपके लिए एक उपाय लेकर आए हैं.
दरअसल, आप अपने स्मार्टफोन के जरिए अपने स्मार्ट टीवी को ऑपरेट कर सकते हैं. जी हां, ठीक पढ़ा आपने, स्मार्टफोन के जरिए. इसके लिए बस आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल टीवी ऐप को डाउनलोड करना है.
एंड्रॉइड फोन में ऐसे होगा
- अगर आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन चलाते हैं तो पहले प्ले स्टोर से गूगल टीवी ऐप को डाउनलोड कर लें
- फिर ऐप को खोलें और रिमोट ऑप्शन पर क्लिक करें. ध्यान दें, आपका टीवी और स्मार्टफोन सेम WiFi कनेक्शन पर होना चाहिए. अगर ऐसा नहीं है तो आप ब्लूटूथ से पैरिंग करें.
- जैसे ही टीवी का नाम फोन पर दिखें तो इस पर क्लिक करें, अब आपके टीवी में एक कोड आएगा. इसे फोन में डालें और सेटअप पूरा कर लें. अब आप रिमोट से ही चैनल को चेंज, वॉल्यूम अप एंड डाउन और कई चीजें कर सकते हैं.
iPhone में ऐसे होगा
iPhone के साथ भी टीवी कनेक्ट करने का तरीका एकदम सेम है. आपको ऐप स्टोर से गूगल टीवी ऐप डाउनलोड करना है और फिर ऐप में जाकर रिमोट ऑप्शन पर क्लिक करना है. टीवी को सर्च कर कोड डालें और सेटअप पूरा करें. ध्यान दें, आपका टीवी और iPhone एक ही Wifi कनेक्शन पर होने चाहिए.
यह भी पढ़ें
Twitter पर अब दिल खोल के लिखिए…ब्लू सब्सक्राइबर्स को मिली 25,000 कैरेक्टर की लिमिट
[ad_2]
Source link