[ad_1]
ONDC Food Delivery: बात जब भारतीय खाने की आती है तो पूरी दुनिया इसकी तारीफ करती है. भारत में फूड डिलीवरी सिस्टम भी अच्छा है और कई सर्विस प्रोवाइडर लोगों को घर बैठे खाना आर्डर करने की सुविधा देते हैं. आज अगर आपको घर पर खाना बनाने का मन नहीं हो तो आप कुछ ही मिनटों में पास की दुकान से जोमैटो या स्विग्गी के जरिए मनपसंद खाना मंगा सकते हैं. लेकिन अब जोमाटो और स्विग्गी को टक्कर देने एक नया प्लेटफार्म ONDC आया है. ONDC यानी ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स, ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो रेस्टोरेंट ओनर को सीधे कस्टमर को खाना बेचने की सुविधा देता है और इसमें किसी भी थर्ड पार्टी जैसे कि जोमैटो या स्विग्गी की जरूरत नहीं है. थर्ड पार्टी न होने की वजह से इसमें खाना बेहद सस्ता मिल जाता है.
ओएनडीसी की शुरुआत पिछले साल सितंबर महीने से हो गई थी और अब ये धीरे-धीरे पॉपुलर हो रहा है. अब ओएनडीसी के जरिए 10,000 से ज्यादा ऑर्डर्स की डिलीवरी हर दिन हो रही है. पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने स्विग्गी, जोमैटो और ओएनडीसी से जुड़ा स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें वह एक दूसरे के प्राइस को कंपेयर कर लोगों को ये बता रहे हैं कि ओएनडीसी में सस्ता खाना मिल रहा है.
Now you know the ONDC impact!
Same order, same place and same time.
The difference are clearly visible. pic.twitter.com/JG7xpjN8NBNews Reels
— Ankit Prakash (@ankitpr89) May 4, 2023
A very interesting find. Same pizza store but one is 20% cheaper.
ONDC 👇 Zomato 👇 pic.twitter.com/pWWPjvHJFt
— Udit Goenka (@iuditg) May 3, 2023
स्विग्गी और जोमैटो से सस्ता है ओएनडीसी
सिग्गी और जोमाटो से अगर आप 4 बर्गर और 4 लार्ज फ्राइस मैकडॉनल्ड्स ब्रांड से आर्डर करते हैं तो इसकी कीमत 702 और 768 रुपये होती है जबकि यही सब ओएनडीसी पर 639 रुपये का आपको मिल जाएगा. यानी खाने की कीमत में ओएनडीसी पर आपको अच्छा खासा डिस्काउंट मिल जाएगा और आप कई हजार रुपए की बचत कर सकते हैं. अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो कामकाज के चलते घर पर खाना नहीं बना सकता और आप ऑनलाइन फूड ऑर्डर करते हैं तो आपको ओएनडीसी के जरिए कई हजार का फायदा लॉन्ग टर्म में हो सकता है.
ऐसे करें यूज
ओएनडीसी का इस्तेमाल करने के लिए आप पेटीएम ऐप पर जाएं और सर्च बाहर में ओएनडीसी लिखें. अब यहां आपको ग्रॉसरी से लेकर फूड आइटम, सारे अलग-अलग ऑप्शन दिख जाएंगे और आप जो मन चाहे वह आर्डर कर सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि ये प्लेटफार्म अभी नया है और इस वजह से इसपर अभी ज्यादा रेस्टोरेंट उपलब्ध नहीं है लेकिन जो मुख्य या बड़े रेस्टोरेंट हैं वह ओएनडीसी पर आपको मिल जाएंगे.
यह भी पढ़े:
Lava Agni 2 5G की कीमत लॉन्च से पहले हुई रिवील, मिलेंगे ये स्पेक्स
[ad_2]
Source link