[ad_1]
Spotify Heardle Game: म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पॉटिफाई ने ऐलान किया है कि कंपनी 5 मई के बाद प्लेटफार्म से Heardle गेसिंग गेम को बंद करने वाली है. दरअसल, ये एक तरह का गेम है जहां यूजर्स को गाने की शुरुआती ट्यून सुनाई जाती है और फिर उन्हें इसका सिंगर गेस करना होता है. इस गेम को कंपनी ने पिछले साल जुलाई में शुरू किया था. इस म्यूजिक गेसिंग गेम में एक यूजर को 6 ट्राई मिलते है जिसमें गाने की धुन को धीरे-धीरे बढ़ाया जाता है यदि कोई यूजर सिंगर का नाम गेस नहीं कर पाता तो वह See Answer के ऑप्शन पर जाकर सिंगर का नाम जान पाता है. खैर अब कंपनी इस गेम को प्लेटफार्म से हटाने जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी दूसरे प्रोजेक्ट पर काम करना चाहती है और म्यूजिक प्लेटफार्म को और बेहतर बनाने पर काम कर रही है.
पिछले महीने UI में किया था बदलाव
इससे पिछले महीने स्पॉटिफाई ने मोबाइल ऐप्लीकेशन के UI में बदलाव किया था और इसे टिक-टॉक के स्टाइल में पेश किया था. कंपनी ने स्मार्टसफल फॉर प्लेलिस्ट रिकमेंडेशन और न्यू पॉडकास्ट ऑटो प्ले का ऑप्शन पिछले महीने पेश किया था. इसके साथ ही एक एआई डीजे भी कंपनी ने ऐप पर यूजर्स को दिया था जो ये बताता है कि लोगों को कौन-सा म्यूजिक पसंद आ रहा है. फिलहाल अभी आप स्पॉटिफाई पर Heardle गेसिंग गेम का आनंद ले पाएंगे लेकिन 5 मई के बाद ये प्लेटफार्म से हट जाएगा. कंपनी ने फ्लैश मैसेज भी देना शुरू कर दिया है. Similarweb की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस गेसिंग गेम ने मार्च 2022 में डेक्सटॉप और मोबाइल पर मंथली 69 मिलियन का ट्रैफिक क्रॉस किया था.
जिन लोगों को नहीं पता कि स्पॉटिफाई क्या है तो ये एक म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है जिसे आप मोबाइल और डेक्सटॉप दोनों में एक्सेस कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए आप सॉन्ग और वीडियो को सुन और देख सकते हैं. स्पॉटिफाई फ्री और पेड दोनों वर्जन में उपलब्ध है. पेड वर्जन में यूजर्स को कुछ प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं.
News Reels
साउंड लाइब्रेरी में हुआ इजाफा
इधर स्नैपचैट ने एक नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है और अपनी म्यूजिक लाइब्रेरी को एक्सपेंड किया है. अब क्रिएटर्स को म्यूजिक लाइब्रेरी में पहले से ज्यादा सांग्स और इनमें वैरायटी देखने को मिलेगी. कंपनी ने ये नया कॉन्ट्रैक्ट इसलिए साइन किया है ताकि क्रिएटर्स दुनियाभर में अपने आप को बेहतर तरीके से एक्सप्रेस कर पाए. ‘
यह भी पढें: नया Cooler लेने से पहले जान लीजिए, प्लास्टिक या मेटल किसे लेने में है फायदा!
[ad_2]
Source link