[ad_1]
iPhone Water Eject Feature: एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ग्राहकों को गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है तो वहीं एपल अपने iPhone में सीरी वॉइस असिस्टेंट फीचर देता है. इसकी मदद से लोग बिना फोन को छुए कॉल, एसएमएस, वीडियो कॉल आदि कई काम कर पाते हैं. आज हम आपको आईफोन में मिलने वाले सीरी के बारे में एक खास चीज बताने वाले हैं. दरअसल, आप सीरी का इस्तेमाल करते हुए अपने आईफोन में घुसे पाने को बाहर निकाल सकते हैं. कई बार गलती से फोन पानी में गिर जाता है. वैसे तो आईफोन वाटर रेजिस्टेंस के साथ आते हैं लेकिन अगर आप फोन के अंदर घुसे पानी को बाहर निकालना चाहते हैं तो ये काम आप सीरी के जरिए कर सकते हैं. बेहद कम लोगों को इस बारे में पता होगा .
कौन से मॉडल पानी को निकाल सकते हैं बाहर?
आईफोन से पानी को बाहर निकालने के लिए वाटर इजैक्ट फीचर (Water Eject Feature ) का इस्तेमाल किया जाता है जो IOS 12 और इसके बाद नए सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में आता है. यानी नए आईफोन जितने भी हैं उसमें ये फीचर आता है और इसकी मदद से आप फोन में घुसे पाने को बाहर निकाल सकते हैं.
क्या है वाटर इजैक्ट फीचर?
दरअसल, एपल ने वाटर इजैक्ट फीचर इसलिए बनाया है ताकि जब फोन में पानी घुस जाए तो इसकी मदद से यूजर तुरंत पानी को बाहर निकाल पाए और स्पीकर आदि चीजों को नुकसान न हो. यदि पानी फोन के अंदर जमा रहता है तो ये कई परेशानी डिवाइस को पहुंचा सकता है. अब आप सोच रहे होंगे कि ये काम कैसे करता है तो अब इस बारे में जानिए. जब आप वाटर इजैक्ट फीचर को ऑन करते हैं तो Siri ऑटोमेटेकली एक स्पेसिफिक टोन शुरू कर देता है जो पानी को पुरे डिवाइस और स्पीकर से बाहर निकालने में मदद करता है.
News Reels
जब टोन बजती है तो फोन में वाइब्रेशन पैदा होता है और इसकी मदद से अंदर घुसा हुआ पानी बाहर निकलने लगता है. वाटर इजैक्ट फीचर आईफोन के उन मॉडल में है जो स्टीरियो स्पीकर और वाटर रजिस्टेंस डिजाइन के साथ आते हैं. सरल भाषा में आप समझ लीजिए कि iPhone 7 के बाद के सभी लेटेस्ट मॉडल में ये फीचर आपको मिलेगा. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको एक शॉर्टकट डाउनलोड करना होगा और इसे शॉर्टकट ऐप में जोड़ना होगा. इसे डाउनलोड करने के लिए आप शॉर्टकट गैलरी में जाएं और वहां से फीचर को डाउनलोड कर लें.
ध्यान दें, नए आईफोन में ये फीचर पहले से मिलता है. अगर आपके आईफोन में नहीं है तो आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं. ये भी जान लीजिए कि वाटर इजैक्ट फीचर कोई फुलप्रूफ मेथड नहीं है. यदि आपका फोन गहरे पानी में चले जाता है और इसकी कंडीशन देखकर आपको लगता है कि डैमेज ज्यादा है तो फौरन किसी अच्छे प्रोफेशनल को इसे दिखाएं ताकि डिवाइस को ज्यादा नुकसान न हो.
यह भी पढ़ें: WhatsApp में आए ये 21 नए Emoji, चैट को बनाना है और भी इंट्रेस्टिंग तो ये जरूर देख लें…
[ad_2]
Source link