[ad_1]
Samsung Galaxy S23 FE vs Pixel 8 Pro : सैमसंग और गूगल ने 4 अक्टूबर को अपने नए लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जिसमें सैसमंग ने Galaxy S23 FE और गूगल ने Pixel 8 Pro लॉन्च किया है. हम यहां आपके लिए इन दोनों फोन्स का कंपेरिजन लेकर आए हैं, जिसमें आपको इसकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी जाएगी.
Samsung Galaxy S23 FE vs Pixel 8 Pro की प्राइस
सैमसंग ने इस फोन को 79,999 रुपये में लॉन्च किया है, जिस पर फिलहाल 20,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. ऐसे में Samsung Galaxy S23 FE को आप केवल 59,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा Samsung Galaxy S23 FE को आप 2,909 रुपये की मंथली ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. वहीं Pixel 8 Pro को 93,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया है, जिस पर फिलहाल 9000 रुपये का बैंक डिस्काउंट, 4000 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है.
Galaxy S23 FE के फीचर्स
यह आइकॉनिक डिजाइन के साथ पेश किया गया है. इस फोन में 6.4 इंच का डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. साथ ही यह फोन 4nm पर आधारित ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 2200 प्रोसेसर से लैस है. इसके साथ ही IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के साथ आता है. इसमें रिसाइकल्ड मैटेरियल्स और पैकेजिंग उपलब्ध कराई गई है. इस फोन में प्रो-ग्रेड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP हाई-रेजोल्यूशन लेंस मौजूद है. अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल सेंसर और 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा शामिल है. वहीं, 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मौजूद है.
यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है. इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है पहला 8GB + 128GB के साथ आता है. वहीं, दूसरा 8GB + 256GB के साथ आता है. इस फोन में 4500mAh की बैटरी समेत 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी और ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी का भी सपोर्ट मौजूद है. साथ ही धूल और छींटे प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग के साथ आता है. इसका वजन 209 ग्राम है.
Pixel 8 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Pixel 8 Pro में 6.7-इंच Super Actua डिस्प्ले मिलती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. इसमें आपको 2400 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है. दोनों स्मार्टफोन गूगल के इनहॉउस Tensor G3 चिपसेट पर काम करते हैं.
Pixel 8 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप कंपनी देती है जिसमें 48MP का अल्ट्रावाइड, 50MP का वाइड लेंस और 48MP का टेलीफोटो लेंस 5x ऑप्टिकल जूम के साथ मिलता है. फ्रंट में 10.5MP का कैमरा मिलता है. प्रो मॉडल में एक टेम्परेचर सेंसर भी मिलता है जिसकी मदद से आप अपना बॉडी टेम्परेचर मांप सकते हैं. Pixel 8 Pro में 5050 एमएएच की बैटरी 30 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है.
यह भी पढ़ें :
Google ने लॉन्च कर दिया एंड्रॉयड 14 OS, स्मार्टफोन में इससे मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स
[ad_2]
Source link