You are currently viewing Samsung ने अनाउंस की फेस्टिव सेल, गैलेक्सी S, F और M सीरीज पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट

Samsung ने अनाउंस की फेस्टिव सेल, गैलेक्सी S, F और M सीरीज पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट

[ad_1]

Samsung Discount : दक्षिण कोरिया स्थित टेक दिग्गज ने कई स्मार्टफोन मॉडलों के लिए त्योहारी सीजन ऑफर की घोषणा की है. इन नए ऑफर्स से कंपनी द्वारा पेश किए जाने वाले हाई-एंड और बजट दोनों स्मार्टफोन की कीमतें कम हो जाएंगी. ये ऑफर गैलेक्सी एस22 जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन और अन्य एम और एफ सीरीज के स्मार्टफोन पर लागू होंगे.

गैलेक्सी S21 FE, गैलेक्सी S22, गैलेक्सी F54 5G, गैलेक्सी F34 5G और गैलेक्सी F14 5G इन ऑफर कीमतों के साथ Flipkart, Samsung.com और चुनिंदा रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होंगे. जबकि Galaxy M14 5G और Galaxy M34 5G Amazon, Samsung.com और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे.

Samsung फेस्टिव सीजन ऑफर











Phones Old Prices New Prices
Galaxy S22 Rs 64999 Rs 39999
Galaxy S21 FE Rs 45999 Rs 29999
Galaxy M34 5G Rs 17999 Rs 14999
Galaxy M14 5G Rs 12990 Rs 10490
Galaxy F34 5G Rs 17999 Rs 14999
Galaxy F14 5G Rs 12990 Rs 9990
Galaxy F54 5G Rs 27999 Rs 22999

Galaxy S23 FE के फीचर्स 

यह आइकॉनिक डिजाइन के साथ पेश किया गया है. इस फोन में 6.4 इंच का डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. साथ ही यह फोन 4nm पर आधारित ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 2200 प्रोसेसर से लैस है. इसके साथ ही IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के साथ आता है. इसमें रिसाइकल्ड मैटेरियल्स और पैकेजिंग उपलब्ध कराई गई है. इस फोन में प्रो-ग्रेड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP हाई-रेजोल्यूशन लेंस मौजूद है. अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल सेंसर और 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा शामिल है. वहीं, 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मौजूद है.

यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है. इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है पहला 8GB + 128GB के साथ आता है. वहीं, दूसरा 8GB + 256GB के साथ आता है. इस फोन में 4500mAh की बैटरी समेत 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी और ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी का भी सपोर्ट मौजूद है. साथ ही धूल और छींटे प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग के साथ आता है. इसका वजन 209 ग्राम है.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply