[ad_1]
Republic Day Sale 2023: सैमसंग की 2023 की रिपब्लिक डे सेल शुरू हो चुकी है. यह सेल 21 जनवरी 2023 तक चलने वाली है. सेल Samsung.com, Samsung Exclusive Stores और Samsung Shop App पर लाइव है. सेल में आप सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, वेयरेबल्स और सैमसंग टीवी आदि पर छूट और ऑफर का लाभ ले सकते हैं. इसके साथ ही, सैमसंग ने यह भी कहा है कि सभी नए सैमसंग शॉप ऐप यूजर्स को 6,500 रुपये तक का वेलकम बेनिफिट ऑफर भी दिया जाएगा. बेनिफ्टस यहां पर खत्म नहीं होते हैं, बल्कि आप आईसीआईसीआई बैंक और अन्य प्रमुख बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदारी पर 20 % कैशबैक भी हासिल कर सकते हैं.
सेल में मिलने वाली छूट की डिटेल्स
स्मार्टफोन पर डिस्काउंट
सैमसंग की सेल में सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन के साथ सैमसंग के अन्य स्मार्टफोन्स पर भी 61 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है. डिस्काउंट की लिस्ट में गैलेक्सी Z फोल्ड4, गैलेक्सी S21 FE, गैलेक्सी S20 FE, गैलेक्सी M33, गैलेक्सी M13, गैलेक्सी F23, गैलेक्सी A73, गैलेक्सी A23, गैलेक्सी A13 और गैलेक्सी A03 कोर जैसे फोन शामिल हैं.
फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने पर ईनाम
सेल में सैमसंग का फोल्डेबल स्मार्टफोन्स गैलेक्सी Z फोल्ड4 खरीदने पर कस्टमर को गैलेक्सी वॉच4 क्लासिक 2,999 रुपये में मिल रही है, जबकि इस वॉच की कीमत 34,999 रुपये है. इसके साथ ही, गैलेक्सी ए73 की खरीद पर गैलेक्सी बड्स 2 1,999 रुपये में मिल रहे हैं.
News Reels
60% तक की छूट
लैपटॉप खरीदने वालो के लिए भी छूट है. सेल में लैपटॉप पर 38% की छूट मिल रही है. इसके साथ ही, गैलेक्सी टैब ए8, गैलेक्सी टैब एस6 लाइट, गैलेक्सी वॉच5/5 प्रो, गैलेक्सी बड्स2 प्रो और गैलेक्सी बड्स लाइव जैसे प्रोडक्ट पर 63% तक तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इतना ही नहीं, अगर आप गैलेक्सी टैब एस8 अल्ट्रा खरीदते हैं तो आपको 22,999 रुपये के बुक कवर कीबोर्ड पर 50 % की छूट मिलेगी, और गैलेक्सी टैब ए8 खरीदने वालों को 999 रुपये में बुक कवर मिल जाएगा. सेल में रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव और एयर कंडीशनर जैसे सैमसंग के डिजिटल प्रोडक्ट पर 42 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है.
सैमसंग टीवी के साथ 1,54,999 रुपये का फोन फ्री
सैमसंग टीवी की बात करें तो नियो क्यूएलईडी, क्यूएलईडी, द फ्रेम और यूएचडी टीवी के चुनिंदा मॉडलों को खरीदने वाले कस्टमर्स को 18,499 रुपये का गैलेक्सी ए23 स्मार्टफोन या 40,990 रुपये का एचडब्ल्यू-एस801बी साउंडबार दिया जाएगा. दिलचस्प बात तो यह है कि फ्लैगशिप नियो QLED 8K टीवी खरीदने वाले कस्टमर्स को गैलेक्सी Z फोल्ड4 मिलेगा, जिसकी कीमत 1,54,999 रुपये है.
इन प्लेटफार्म पर भी चल रही है सेल
सैमसंग से अलग शाओमी की भी रिपब्लिक डे सेल चल रही है. यह सेल शाओमी के वेबसाइट और एप पर लाइव है. इसके साथ ही, अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी रिपब्लिक डे 2023 की सेल लाइव है.
यह भी पढ़ें ChatGPT को टक्कर देने के लिए गूगल उतारने जा रहा अपना ये नया और पावरफुल AI चैटबोट?
[ad_2]
Source link
Thank you very much for sharing, I learned a lot from your article. Very cool. Thanks. nimabi
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article. https://accounts.binance.com/register?ref=P9L9FQKY