[ad_1]
Moto G14 Launch: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में Redmi 12 सीरीज लॉन्च कर दी है. इसके साथ ही मोटोरोला ने भी Moto G14 स्मार्टफोन को बाजार में उतार दिया है. मोटोरोला के फोन को आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं. इसके 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है. मोबाइल फोन को आप ब्लू और ग्रे कलर में खरीद पाएंगे. ये एक 4G फोन है, इसमें आपको 5000 एमएएच की बैटरी, T616 प्रोसेसर, 50MP का प्राइमरी कैमरा और 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है.
Redmi 12 5G के स्पेक्स
रेडमी 12 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है. फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है. Redmi 12 5G में स्नैपड्रैगन 4th जनरेशन 2 प्रोसेसर,5000 एमएएच की बैटरी और 8GB और 256GB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. आप चाहें तो रैम को 16GB और स्टोरेज को 1TB तक बड़ा सकते हैं. फोन में 6.79 इंच की एफएचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है. कीमत की बात करे तो Redmi 12 5G को कंपनी ने 3 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है जिसमें 4/128GB, 6/128GB और 8/256GB है. कीमत क्रमश: 10,999 रुपये, 12,499 रुपये और 14,499 रुपये है.
स्मार्टफोन की सेल 4 अगस्त दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. Redmi 12 5G पर कम्पनी 1,000 रुपये का डिस्काउंट भी दे रही है. स्मार्टफोन को आप मूनस्टार सिल्वर, पेस्टल ब्लू और ब्लैक कलर में खरीद पाएंगे. इसमें IP53 की रेटिंग भी मिलती है. रेडमी 12 को कंपनी ने 4G नेटवर्क ऑप्शन में भी लॉन्च किया है. इसके 4/128GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है जबकि 6/128GB वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये है. स्मार्टफोन की सेल 4 अगस्त से शुरू होगी. मोबाइल फोन पर कंपनी 1,000 रुपये का डिस्काउंट ICICI बैंक के कार्ड पर दे रही है.
Redmi Watch 3 एक्टिव भी लॉन्च
स्मार्टफोन के अलावा शाओमी ने Redmi Watch 3 एक्टिव भी लॉन्च की है. इस स्मार्टवॉच को आप ग्रे और ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं. इसमें 1.83 इंच की डिस्प्ले, 200 से ज्यादा वॉच फेसेज, ब्लूटूथ कॉलिंग, इन-बिल्ट Mic, डायल पैड, हेल्थ सूट और 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड़ मिलते हैं. इसके अलावा आप फोन में 10 कांटेक्ट को सेव और 20 रिसेंट कॉलिंग हिस्ट्री को ट्रैक कर सकते हैं. इस स्मार्टवॉच की कीमत 2,999 रुपये है. इसकी सेल 3 अगस्त से शुरू होगी. आप Redmi Watch 3 एक्टिव को शाओमी के स्टोर और वेबसाइट से खरीद पाएंगे.
यह भी पढ़ें: Amazon Great Freedom Festival Sale: अमेजन सेल की डेट हो गई रिवाइज, इस तारीख से कर सकेंगे शॉपिंग
[ad_2]
Source link