Redmi का नया फोन ग्लोबल मार्केट में होगा लॉन्च, ये खास फीचर भी मिलेंगे

Redmi का नया फोन ग्लोबल मार्केट में होगा लॉन्च, ये खास फीचर भी मिलेंगे

[ad_1]

Redmi Note 12 4G: रेडमी नोट 12 4G फोन जल्द ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. इसी के साथ अब यह फोन अपने देश की मार्केट में भी अवेलेबल किया जाएगा. जानकारी के अनुसार, फोन तीन वेरिएंट में पेश होगा. इसका टॉप मॉडल 8 GB रैम और 128GB की स्टोरेज के साथ आ सकता है. अब हम ऐसा क्यों कह रहे हैं कि यह फोन मार्केट में दस्तक देने वाला है. इसके लिए हम आपको बताना चाहेंगे कि रेडमी नोट 12 4G (Redmi Note 12 4G) फोन को IMEI वेबसाइट पर देखा गया है. इससे पता चलता है कि फोन ग्लोबल मार्केट के साथ भारत की मार्केट में जल्द दस्तक दे सकता है. 

इन वेबसाइट पर भी स्पॉट हुआ फोन
IMEI वेबसाइट के अलावा, रेडमी नोट 12 4G फोन को थाईलैंड के नेशनल ब्रॉडकास्टिंग टेलीकम्यूनिकेशन कमीशन की वेबसाइट पर भी देखा गया है.  Xiaomiui की रिपोर्ट के मुताबिक, रेडमी नोट 12 4G फोन को कोड नेम “Tapas” नाम से टेस्ट किया जा रहा है. इसके अलावा, फोन के तीन वेरिएंट IMEI डेटाबेस में स्पॉट हुए हैं. जिसमें मॉडल नंबर 23021RAAEG और 23028RA60L दिखाई दिया है. 

रेडमी नोट 12 4G के संभावित फीचर
लिस्टिंग से मिली जानकारी के अनुसार, Redmi Note 12 4G फोन इंडिया में तीन वेरिएंट में पेश किया जा सकता है. रेडमी नोट 12 4G फोन में NFC फीचर दिया जा सकता है, और यह एंड्रॉइड 12 बेस्ड MIUI 14 OS के साथ आ सकता है. इस फोन में 4GB की रैम + 64GB की स्टोरेज मिल सकती है, और इसके टॉप वेरिएंट में 8GB की रैम + 128GB की स्टोरेज दी जा सकती है. अनुमान है कि यह फोन तीन वेरिएंट Redmi Note 12 4G, Redmi Note 12 Pro 4G और Redmi Note 12 Pro+ 4G  में पेश किया जा सकता है. हालांकि, यह भी स्पष्ट कर दें कि फिलहाल इस बारे में कंपनी की ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है. 

1 फरवरी को सैमसंग का इवेंट
सैमसंग 1 फरवरी 2023 को अपना साल का सबसे बड़ा इवेंट करेगा. इवेंट का नाम सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2023 है. इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज के साथ सैमसंग गैलेक्सी टैब S9, सैमसंग गैलेक्सी बड्स 2 और गैलेक्सी बुक 3 जैसे गैजेट्स को भी लॉन्च किया जाएगा.

news reels

यह भी पढ़ें यहां पर इन 5G स्मार्टफोन पर मिल रही तगड़ी छूट, लिस्ट में वनप्लस, रेडमी, रियलमी शामिल

[ad_2]

Source link

This Post Has 2 Comments

  1. inscreva-se na binance

    Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?

  2. binance anm"alan

    Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!

Leave a Reply