[ad_1]
Realme 10 Pro Series : रियलमी 10 प्रो सीरीज भारत में लॉन्च हो चुकी है. यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 के साथ आने वाली पहली स्मार्टफोन सीरीज है. इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया है, जिसमें Realme 10 Pro और Realme 10 Pro 5G शामिल हैं. रियलमी ने इस सीरीज के साथ Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 भी ऑफिशियली पेश किया है. फोन में 108MP कैमरा, 12GB RAM और प्रीमियम मॉडल कर्व्ड डिस्प्ले पैनल दी गई है. बता दें 108 MP कैमरा के साथ मार्केट में पहले से ओप्पो का Oppo A1 Pro 5G मौजूद है. आइए दोनों के बारे में जानते हैं.
रियलमे 10 प्रो
रियलमी के इस फोन में 6.72 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, पंच-होल डिजाइन दिया गया है. यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 प्रोसेसर, 8GB LPDDR4X RAM और 128GB तक UFS 2.2 के स्टोरेज के साथ आता है. फोन की RAM को 8GB तक वर्चुअली बढ़ाया भी जा सकता है. रियलमे 10 प्रो में 5000mAh की बैटरी, 33W Dart चार्ज, 108MP का प्राइमरी और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है. फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा है.
रियलमे 10 प्रो +
News Reels
इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, पंच-होल डिजाइन, 120Hz हाई रिफ्रेश रेट, MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 8GB तक LPDDR4x RAM और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है. रियलमे 10 प्री + 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेंसर के साथ 108MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा है. यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है.
Realme 10 Pro Series India Price (कीमत)
रियलमी 10 Pro की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है. इसका टॉप वेरिएंट 19,999 रुपये में लिस्टेड है. Realme 10 Pro+ की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है. फोन के अन्य दो वेरिएंट्स क्रमशः 25,999 रुपये और 27,999 रुपये में अवेलेबल हैं.
108 MP वाला Oppo A1 Pro 5G
Oppo A1 Pro 5G में 6.7 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले और Snapdragon 695 SoC मिलता है. Oppo A1 Pro 5G में 108 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसके साथ ही, इसमें 4800mAh बैटरी और को 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. कीमत की बात करें तो Oppo A1 Pro 5G के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,600 रुपये है. वहीं इसके 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,000 रुपये और 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,000 रुपये है.
यह भी पढ़ें:- कहीं Instagram पर आपकी पोस्ट ब्लॉक तो नहीं? इंस्टा के हेड ने यह चेक करने के लिए नया तरीका खोज निकाला
[ad_2]
Source link