You are currently viewing RAPZ ने पेश किए ये दो प्रोडक्ट्स, जानें कीमत और फीचर्स, इन कंपनियों को मिलेगी जोरदार टक्कर

RAPZ ने पेश किए ये दो प्रोडक्ट्स, जानें कीमत और फीचर्स, इन कंपनियों को मिलेगी जोरदार टक्कर

[ad_1]

घरेलू लाइफस्टाइल ब्रांड RAPZ ने हाल ही में अपने दो नए प्रोडक्ट- Active Verve और Pods Black को लॉन्च किए हैं. एक्टिव वर्व एक स्मार्ट वॉच है, जबकि पॉड्स ब्लैक एक इयरबड्स है. इन प्रोडक्ट्स को Truke, ptron और firebolt जैसे बजट डिवाइस बनाने वाली कंपनियों से कड़ी टक्कर मिलेगी. एक्टिव वर्व की कीमत 3499 रुपये है और पॉड्स ब्लैक की कीमत 1999 रुपये है.

डिवाइसेस के फीचर्स

स्मार्ट वॉच एक्टिव वर्व में 2.01 इंच स्क्रीन, IP68 वाटरप्रूफ रेटिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, बॉडी टेम्प्रेचर ट्रैकिंग, एक्सएल बैटरी, गतिहीन अलर्ट, ब्लड सैचुरेशन ट्रैकर, वेदर इन्फॉर्मेशन, म्यूजिक कंट्रोल सिस्टम मौजूद है. दूसरी तरफ, पॉड्स ब्लैक में रबर फिनिश, BT5.3 सहित बड़ी बैटरी और शानदार साउंड क्वालिटी है. नए वैरिएंट मैग्नेटिक चार्जिंग यूएसबी केबल, एनएफसी वायरलेस चार्जिंग और एक बार चार्ज करने पर 30 दिनों तक की बैटरी लाइफ जैसे ए़डवांस फीचर्स मौजूद हैं.

खरीदारी पर स्पेशल ऑफर

Rapz के इन प्रोडक्ट्स को खरीदने पर एक साल की रिप्लेसमेंट की सुविधा मिलती है. यह प्रोडक्ट्स पूरी तरह से वैल्यू फॉर मनी है. एक्टिव वर्व बड़े स्क्रीन, ब्राइटनेस स्क्रीन पिक्सल, डुअल मॉड्यूल कॉलिंग फंक्शन, बिल्ट इन माइक्रोफोन और स्पीकर और विस्तृत स्लिप एनालिसिस फीचर्स मौजूद है. एक्टिव वर्व बारिश के मौसम में भी आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं.

भारतीय ब्रांड के बीच कॉम्पिटीशन होगी तेज

RAPZ के ये प्रोडक्ट्स भारतीय ब्रांड्स के बीच कॉम्पिटीशन तेज करने में बड़ी भूमिका निभाएंगे. Truke, ptron और firebolt के इयरबड्स और स्मार्ट वॉच कम बजट में अच्छी क्वालिटी के साथ उपलब्ध हैं. एक ही जैसे बजट सेगमेंट में ऐसे प्रोडक्ट्स के ज्यादा ऑप्शन के चलते कस्टमर्स को चुनने में काफी मशक्कत करनी होगी और ऐसे में सबसे बेस्ट प्रोडक्ट्स ही वह खरीदेंगे. 

 

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply