You are currently viewing Poco X5 Pro की लॉन्च डेट एक अनोखे अंदाज से आई सामने, इतनी कीमत में मिलेगा 108MP कैमरा

Poco X5 Pro की लॉन्च डेट एक अनोखे अंदाज से आई सामने, इतनी कीमत में मिलेगा 108MP कैमरा

[ad_1]

POCO X5 Pro : पाेको ने मशहूर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को अपना नया ब्रांड एंबेसडर चुना है. हार्दिक पांड्या के ब्रांड एंबेसडर बनने के साथ ही पोको अपना ब्रांड न्यू स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. इसका नाम POCO X5 Pro है. इस फोन को हाल ही में जारी हुए पोस्टर में हार्दिक पांड्या के हाथ में देखा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन को अगले महीने यानी फरवरी की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जा सकता है. फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर भी लिस्ट किया जा चुका है, जहां फोन का माइक्रोपेज लाइव हो चुका है. यह भी कहा जा रहा है कि यह फोन चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 12 Speed Edition का रीब्रांड वर्जन है. आइए इस फोन की अन्य डिटेल जानते हैं. 

POCO X5 Pro की लॉन्च डेट
पोको इंडिया ने अभी तक इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट आधिकारिक तौर पर अनाउंस नहीं की है. इस फोन को कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल पर सिर्फ Coming Soon टैगलाइन के साथ लिस्ट किया गया है. एक टिप्स्टर ने अपने ट्विटर हैंडल से हाल ही में रिलीज हुई पठान मूवी की स्क्रीनिंग के बीच में आने वाले एड ब्रेक में फोन की लॉन्च डेट की डिटेल शेयर की है. शेयर की गई जानकारी के अनुसार, पोको का यह फोन 6 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जा सकता है. 

 

POCO X5 Pro के फीचर्स

इस फोन में 6.67 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आयेगी. फोन में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर, 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकेगा. इस फोन में 5,000mAh की बैटरी, 67W फास्ट चार्जिंग, डुअल बैंड 5G नेटवर्क, Wi-Fi, Bluetooth 5.1, GPS जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. कैमरा की बात की जाए तो फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा है. 

POCO X5 Pro की कीमत
इस फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB रैम + 128GB, 8GB रैम + 128GB और 8GB रैम + 256GB में लॉन्च किया जा सकता है. फोन की शुरुआती कीमत 21 हजार  से 23 हजार रुपये के बीच हो सकती है.

यह फोन भी होगा लॉन्च
IQOO NEO 7 5G स्मार्टफोन 16 फरवरी को लॉन्च होने जा रहा है. इसमें भारत का पहला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट इस्तेमाल किया गया है. इसमें 12GB रैम तक का ऑप्शन मिल सकता है. फोन फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड है.

यह भी पढ़ें – Incognito Mode इस्तेमाल करने पर भी यहां सेव होती है आपकी हिस्ट्री, ऐसे निकाल सकते हैं…



[ad_2]

Source link

Leave a Reply