[ad_1]
Budget Friendly 5G Smartphone: शाओमी के सब-ब्रांड पोको ने भारत में एक बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. वैसे इस फोन की लॉन्चिंग 12 बजे है. क्योकि हमें इसकी सारी डिटेल्स और कीमत पहले पता लग चुकी है इसलिए हम फोन को लॉन्च में शामिल कर रहे हैं. आप स्मार्टफोन के लॉन्च इवेंट को घर बैठे कंपनी के यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख सकते हैं. Poco M6 Pro 5G में 5000 एमएएच की बैटरी, 6GB रैम और 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले मिलती है.
कीमत
Poco M6 Pro 5G की कीमत 9,999 रुपये है. इस बात की जानकारी टिपस्टर अभिषेक यादव ने शेयर की है. यदि कीमत में कोई बदलाव होता है तो हम आपको इस विषय में अपडेट देंगे. वैसे खुद कंपनी ने एक पोस्ट शेयर कर मोबाइल फोन की कीमत रिवील की है. पोको ने फोन की कीमत के आखिरी 3 अंक एक पोस्ट में शेयर किए हैं. जो है X999.
Poco M6 Pro 5G launched in India.
Price 💶 ₹9,999
📱 6.79″ FHD+ LCD display
90Hz refresh rate, 550nits peak brightness
🔳 Snapdragon 4 Gen 2 – 4nm Samsung process 🌋
Adreno 613 GPU
LPDDR4x RAM, UFS 2.2 storage
🍭 Android 13
🔋 5000mAh battery
⚡ 18 watt charging
📸 50MP+2MP… pic.twitter.com/6iQa59d1a1— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) August 5, 2023
स्पेसिफिकेशन
स्पेक्स की बात करें तो फोन में 6.79 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले मिलती है जो 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. फोन में Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर, 5000 एमएएच की बैटरी 18 वॉट के फास्ट चर्जिंग के साथ और साउंड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का मेन कैमरा और दूसरा 2MP का कैमरा है, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है.
हाल ही में इंफिनिक्स ने लॉन्च किया है ये फोन
इंफिनिक्स ने हाल ही में नथिंग फोन की तरह दिखने वाले Infinix GT 10 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. फोन की कीमत 19,999 रुपये है. मोबाइल फ़ोन पर आप 2,000 रुपये की बचत आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से कर सकते हैं. फोन में 5000 एमएएच की बैटरी, 108MP का कैमरा और MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर आप मत करना ये गलती, जून महीने में 66 लाख से ज्यादा अकाउंट हुए बैन
[ad_2]
Source link