Oppo Reno 8T जल्द होगा लॉन्च, कैमरा लवर्स को मिलेगा खास फायदा

Oppo Reno 8T जल्द होगा लॉन्च, कैमरा लवर्स को मिलेगा खास फायदा

[ad_1]

OPPO Reno 8T 5G: युवाओं के बीच कैमरा के लिए मशहूर स्माटफोन ब्रांड ओप्पो जल्द ओप्पो रेनो 8T 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस स्मार्टफोन को फिलिपिंस में 8 फरवरी को लॉन्च करेगी. इसके बाद धीरे-धीरे अन्य देशों में भी इसे उतारा जाएगा. हालांकि स्मार्टफोन भारत में कब लांच होगा इसकी जानकारी कंपनी ने सामने नहीं रखी है लेकिन एक टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने एक ट्वीट के माध्यम से ये बता दिया है कि जल्द भारत में भी ये फोन आएगा और इसकी कीमत का भी खुलासा किया है.

ट्वीट में लिखा….
 
टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने एक ट्वीट के जरिए ओप्पो के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दी. इंटरनेट पर जो खबरें सामने है उसके मुताबिक, फरवरी के पहले हफ्ते में ये स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो सकता है. OPPO Reno 8T 5G स्मार्टफोन 27,000 रुपये लेकर 29,000 रुपये के बीच बाजार में दस्तक दे सकता है.

live reels
News Reels

स्पेसिफिकेशन

OPPO Reno 8T 5G, 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ आ सकता है. साथ ही इसमें 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग, 3D कर्व्ड डिजाइन, एक माइक्रोलेंस, 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है. स्मार्टफोन में 6.6 इंच एलईडी डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. OPPO Reno 8T 5G क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 5G एसओसी पर काम करेगा. साथ ही इसमें 4800 एमएएच की बैटरी मिल सकती है जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. 

जल्द लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन

वनप्लस 11
 ओप्पो a58
 IQOO Neo 7
 वीवो S16 
वीवो x90 प्रो प्लस
 ओप्पो रेनो 9 आदि

ये सभी स्मार्टफोन 5G सपोर्टेड होंगे जिसमें आपको अच्छा स्टोरेज, बड़ी बैटरी और शानदार कैमरा सपोर्ट मिलेगा. 

1 फरवरी को लॉन्च होगी सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज 

सैमसंग 1 फरवरी को बाजार में अपने S23 सीरीज को पेश करेगी. ये एक प्रीमियम सीरीज रहेगी जिसके टॉप एंड वैरिएंट की कीमत करीब 1,25,000 रुपये हो सकती है. कंपनी इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन बाजर में लांच करेगी जिसमें पहला सैमसंग गैलेक्सी S23, दूसरा सैमसंग गैलेक्सी S23 प्लस और तीसरा सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा है.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S23 सीरीज में मिलेगा गोरिल्ला ग्लास Victus 2 का प्रोटेक्शन, खासियत जान उड़ेंगे होश



[ad_2]

Source link

This Post Has One Comment

  1. binance開戶

    Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me. https://accounts.binance.com/zh-TC/register-person?ref=V3MG69RO

Leave a Reply