Oppo Find N3 Flip की लॉन्च डेट आई सामने, ये है दुनिया का पहला फ्लिप फोन जिसमें मिलेगी ये खासियत

Oppo Find N3 Flip की लॉन्च डेट आई सामने, ये है दुनिया का पहला फ्लिप फोन जिसमें मिलेगी ये खासियत

[ad_1]

Oppo Find N3 Flip Launch: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो भारत में अगले हफ्ते Oppo Find N3 Flip स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. एक एक्स पोस्ट में कंपनी ने नए स्मार्टफोन की लॉन्च डेट रिवील की है. ये स्मार्टफोन 12 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगा और आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से इसे प्री-बुक कर पाएंगे. ओप्पो के इस फ्लिप स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. ये दुनिया का पहला ऐसा फ्लिप फोन है जिसमें आपको राउंड मॉड्यूल में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. स्मार्टफोन को आप क्रीम गोल्ड एंड स्लीक ब्लैक कलर में आर्डर कर पाएंगे.

स्मार्टफोन के लॉन्च इवेंट को आप कंपनी के यूट्यूब चैनल के माध्यम से शाम 7 बजे से देख पाएंगे. ओप्पो फाइंड एन 3 फ्लिप को कंपनी Oppo Find N2 Flip के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च करेगी जिसे कंपनी ने इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था. भारत में Oppo Find N2 Flip की कीमत 89,999 रुपये है.

मिल सकते हैं ये स्पेक्स

Oppo Find N3 Flip में आपको मीडियाटेक डाइमेंशन 9200 चिपसेट और 12GB तक LPDDR5x रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज मिल सकती है. मोबाइल फोन 6.80 इंच की एमोलेड डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकती है जो 1600 निट्स के पीक ब्राइटनेस के साथ आएगी. इस फ्लिप फोन में आपको 3.26 इंच की कवर डिस्प्ले मिलेगी जो 60hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. आउटर डिस्प्ले 900 निट्स के ब्राइटनेस के साथ आएगी.

दुनिया का पहला फोन जिसमें मिलेगी ये खासियत

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 32MP का टेलीफोटो कैमरा OIS सपोर्ट के साथ और एक 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा होगा. ओप्पो के इस फ्लिप फोन में आपको 2x ऑप्टिकल ज़ूम और 20x तक डिजिटल ज़ूम की सुविधा मिलेगी. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 32MP का कैमरा मिल सकता है.

मोबाइल फोन में 4300 एमएएच की बैटरी 44 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है. एडिशनल फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी 5.3, यूएसबी टाइप-सी, साइड फिंगरप्रिंट रिकग्निशन, फेशियल रिकग्निशन और बहुत कुछ देखने को मिलेगा. ध्यान दें, ये जानकारी लीक्स आधारित है. सटीक जानकारी के लिए अभी आपको थोड़ा इंतजार और करना होगा.  

Pixel 8 सीरीज भारत में लॉन्च 

गूगल ने भारत में पिक्सल 8 सीरीज लॉन्च कर दी है. आप फ्लिपकार्ट से स्मार्टफोन को प्री-बुक कर सकते हैं. pixel 8 और 8 pro की कीमत भारत में 75,999 और 1,06,999 रुपये से शुरू है लेकिन फेस्टिवल सेल में आप इन्हें 64,999 रुपये और 93,999 रुपये में खरीद सकते हैं.  

यह भी पढ़ें:

सेल में लेना है नया फोन और बजट है एकदम टाइट तो ये रही आपके लिए Best Deals, बिल्कुल मत करना मिस

[ad_2]

Source link

This Post Has One Comment

  1. https://funero.shop

    Wow, fantastic weblog format! How lengthy have you been running a blog for?
    you make running a blog glance easy. The entire glance of your website is wonderful, as smartly as the content!

    You can see similar here e-commerce

Leave a Reply