You are currently viewing Oppo Find N2 Flip या फिर Samsung Galaxy Z Flip 4… आपके हिसाब से कौनसा फोन है बेस्ट?

Oppo Find N2 Flip या फिर Samsung Galaxy Z Flip 4… आपके हिसाब से कौनसा फोन है बेस्ट?


Oppo Find N2 Flip vs Samsung Galaxy Z Flip 4: ओप्पो ने लंदन में अपने एक इवेंट के दौरान अपना नया फोल्डेबल फोन Oppo Find N2 Flip को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन चीन में कंपनी ने पिछले साल ही लांच कर दिया था. पिछले कुछ सालों में फोल्डेबल फोन का क्रेज़ लोगों में बड़ा है. Counterpoint की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फोल्डेबल फोन का मार्केट 2022 में 9 से 16 मिलियन तक पहुंचा है जबकि इस साल ये आकड़ा 23 मिलियन तक पहुंच सकता है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि फोल्डेबल फोन मार्केट में सैमसंग का दबदबा है और करीब 62% शेयर फोल्डेबल फोन में सैमसंग का है.

आज इस लेख में हम सैमसंग के लेटेस्ट फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Z Flip4 5G और Oppo Find N2 Flip 5G का कंपैरिजन करेंगे. ये लेख पढ़ने के बाद आपको ये क्लियर हो जाएगा कि आपके लिए बेस्ट कौन-सा है. 

कीमत

Oppo Find N2 Flip 5G को कंपनी ने 849 पाउंड में पेश किया है जिसकी कीमत भारतीय रुपए में करीब 85,000 रुपये है. जबकि Samsung Galaxy Z Flip4 5G की कीमत 89,999 रुपये से शुरू होती है.

कैमरा

दोनों फोल्डेबल फोन में आपको डुएल कैमरा सेटअप मिलता है लेकिन कॉन्फ़िगरेशन दोनों के अलग-अलग हैं. Oppo Find N2 Flip 5G में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है जबकि Samsung Galaxy Z Flip4 5G में आपको 12 मेगापिक्सल के दो कैमरा मिलते हैं. ओप्पो ने कैमरा के लिए है Hasselblad कंपनी के साथ कोलैबोरेशन किया है.

News Reels

अगर वीडियो रिकॉर्डिंग कैपेबिलिटी की बात करें तो Oppo Find N2 Flip 5G, 4K रेजोल्यूशन की वीडियो को 30 फ्रेम पर सेकंड और 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली वीडियो को 60 फ्रेम पर सेकंड पर रिकॉर्ड कर सकता है जबकि Samsung Galaxy Z Flip4 5G इस मामले में बेहतर है और ये 4K रेजोल्यूशन की वीडियो को 60 फ्रेम पर सेकंड और 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली वीडियो को 240 फ्रेम पर सेकंड पर रिकॉर्ड कर सकता है.

Oppo Find N2 Flip 5G में आपको 32 मेगापिक्सल का कैमरा in-display के अंदर मिलता है जबकि Samsung Galaxy Z Flip4 5G में आपको 10 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है

परफॉर्मेंस

दोनों ही स्मार्टफोन बढ़िया प्रोसेसर के साथ आते हैं. ओप्पो के फोल्डेबल फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्लस प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है जबकि सैमसंग का फोन स्नैपड्रैगन 8th प्लस जेनरेशन 1 चिपसेट पर काम करता है. सैमसंग गैलेक्सी फ्लिप 4 आपको 128GB/256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन में मिल जाता है जबकि ओप्पो सिर्फ एक वैरिएंट यानी 256GB में ही आता है.

ओप्पो के फोल्डेबल फोन में 4200 एमएएच की बैटरी मिलती है जो 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है जबकि सैमसंग का फोन 3700 एमएएच  की बैटरी के साथ आता है जो 25 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. सैमसंग के फोन में आपको वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है जो कि ओप्पो के फोन में नहीं है.

Oppo Find N2 Flip 5G में आपको एंड्राइड 13 का सपोर्ट मिलता है जबकि सैमसंग का फोन एंड्राइड 12 पर लांच हुआ था जिसे अब एंड्राइड 13 का अपडेट मिल चुका है. दोनों ही स्मार्टफोन में आपको कंपनी 4 साल तक एंड्राइड अपडेट और 5 साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट का सपोर्ट देती है.

सबसे मेन ( डिस्पले)

ओप्पो के फोल्डेबल फोन की जो बाहरी डिस्प्ले है वो सैमसंग के फोन की तुलना में काफी बड़ी है. ओप्पो के फोन में आपको 3.26 इंच की डिस्प्ले बाहर मिलती है जबकि गैलेक्सी के स्मार्टफोन में आपको 1.9 इंच की डिस्प्ले मिलती है. क्योंकि ओप्पो के फोन में बड़ी डिस्प्ले आपको बाहर मिलती है इसलिए आप मैसेज, नोटिफिकेशन, कैमरा फीचर आदि का इस्तेमाल अच्छे से कर सकते हैं.

ओप्पो के स्मार्टफोन में आपको 6.8 इंच की मेन स्क्रीन मिलती है जबकि सैमसंग के फोल्डेबल फोन में आपको 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलती है. दोनों ही स्मार्टफोन एमोलेड फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन वाली डिस्पले के साथ आते हैं जो 120hz के रेफिश को रेट सपोर्ट करते हैं.

यह भी पढें: लॉन्च हुआ iQOO Neo 7, 20 मिनट में ही हो जाएगा फुल चार्ज, इतनी है कीमत



Source link

Leave a Reply