You are currently viewing OPPO F23 5G हुआ लॉन्च, इतनी है कीमत, आज से कर पाएंगे प्री-आर्डर

OPPO F23 5G हुआ लॉन्च, इतनी है कीमत, आज से कर पाएंगे प्री-आर्डर


OPPO F23 5G Launch: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने एक मिड रेंज स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च किया है. इसमें ग्राहकों को 5000 एमएएच की बैटरी, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SOC और 265GB का इंटरनल स्टोरज मिलता है. जानिए कितनी है स्मार्टफोन की कीमत और क्या है अन्य स्पेक्स.

प्राइस 

OPPO F23 5G को कंपनी ने दो कलर और सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है. स्मार्टफोन के 8GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. इसे आप ओप्पो की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आज से प्री-बुक कर सकते हैं. स्मार्टफोन पर 10% का डिस्काउंट SBI, HDFC, Kotak और ICICI बैंक के कार्ड पर दिया जा रहा है. साथ ही 2,500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है. फोन को कंपनी ने गोल्ड और ब्लैक कलर में लॉन्च किया है.

स्पेक्स 

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो OPPO F23 5G में 6.72 इंच की एलसीडी डिस्प्ले फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ मिलती है. फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64+2+2MP के तीन कैमरे हैं. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है. फोन में 5000 एमएएच की बैटरी 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है.

कल लॉन्च होगा Lava Agni 2 5G 

कल लावा एक बजट फोन भारत में लॉन्च करने वाला है. ये स्मार्टफोन लावा अग्नि 1 का सक्सेसर होगा. लीक्स के मुताबिक, फोन में 6.5 इंच एमोलेड स्क्रीन, 8GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज, 5000 एमएएच की बैटरी 44 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर का सपोर्ट मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: अगर Cooler में दिख रहे ये बदलाव तो समझिए इस चीज में है कमी, हमने किया यह काम फिर मिलने लगी ठंडी हवा





Source link

Leave a Reply