[ad_1]
Oppo A78 Smartphone launch: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने आज एक बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है. कंपनी ने Oppo A78 स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसे आप ओप्पो की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद पाएंगे. फोन में 5000 एमएएच की बैटरी 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ, स्नैपड्रैगन 680 SOC और 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है.
इतनी है कीमत
Oppo A78 स्मार्टफोन को कंपनी ने 8/128GB वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसकी कीमत 17,999 रुपये है. कंपनी SBI, BOB और कोटक महिंद्रा के कार्ड पर 10% का डिस्काउंट भी दे रही है. स्मार्टफोन को आप ग्रीन और ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं.
स्पेक्स
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.4 इंच की एफएचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है जो 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP का मेन कैमरा और 2MP का दूसरा कैमरा है. फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है. Oppo A78 में Snapdragon 680 प्रोसेसर और 5000 एमएएच की बैटरी 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है. कंपनी ने दावा किया है कि ये फोन सिर्फ 30 मिनट में 73% तक चार्ज हो जाता है और करीब 45 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है.
🚀 Unveiling the power-packed OPPO A78 at an incredible price of just Rs 17,499! 💫
Immerse yourself in seamless visuals⚡️, charge like never before with 67W SUPERVOOC TM💨 and enjoy a smooth experience📱✨#OPPOA78 #EndlessEntertainment
Know More: https://t.co/j0DeX3xW4Q pic.twitter.com/lGsvpWszKE
— OPPO India (@OPPOIndia) August 1, 2023
आज ही लॉन्च हुए हैं ये 2 फोन
आज शाओमी और मोटोरोला ने भी अपने-अपने 4G फोन बाजार में लॉन्च किये हैं. रेडमी 12 को कंपनी ने 2 वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें 6/128GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये और 6/128GB वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये है. इसी तरह मोटोरोला के फोन की कीमत 8/128GB वेरिएंट के लिए 9,999 रुपये है. दोनों फोन में 5000 एमएएच की बैटरी और 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है.
यह भी पढ़ें: Upcoming Smartphones: अगस्त महीने में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन, देख लीजिए लिस्ट
[ad_2]
Source link