You are currently viewing OnePlus Nord CE 3 में मिलेगा ये प्रोसेसर, डिस्प्ले डिटेल भी कंपनी ने की शेयर

OnePlus Nord CE 3 में मिलेगा ये प्रोसेसर, डिस्प्ले डिटेल भी कंपनी ने की शेयर

[ad_1]

OnePlus Nord CE 3: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस 5 जुलाई को मच अवेटेड Oneplus Nord 3 और Nord CE 3 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. दोनों ही स्मार्टफोन को कंपनी ने अमेजन पर लिस्ट कर दिया है और कुछ डिटेल्स भी इनकी शेयर की हैं. इस लेख में हम आपको Oneplus Nord Ce 3 के में बारे में बता रहे हैं. नए फोन में Amoled डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. पिछले साल लॉन्च हुए Nord  CE 2 में कंपनी ने एलसीडी डिस्प्ले दी थी. इसके अलावा नए फोन में Snapdragon 782G SoC का सपोर्ट मिलेगा जोकि CE 2 के ऊपर बड़ा अपडेट होगा. इसमें कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 695 का सपोर्ट दिया था.

अमेजन पर लिस्ट किए गए पोस्टर के मुताबिक, Nord CE 3 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. इसी तरह का कैमरा सेटअप आपको Nord 3 में भी मिलेगा.

इतनी हो सकती है कीमत 

टिप्सटर योगेश बरार के मुताबिक, वनप्लस नोर्ड CE 3 की कीमत 25,000 रुपये से लेकर 28,000 रुपये के बीच हो सकती है. Oneplus Nord 3 की कीमत पहले ही अमेजन लिस्टिंग के दौरान लीक हो चुकी है. फोन की कीमत संभवतः 33,000 रुपये से शुरू होगी. 

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Oneplus Nord CE 3 में 6.7 इंच की FHD Plus Amoled डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ,8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा हो सकता है. फ्रंट में 16MP का कैमरा हो सकता है. स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी 80 वॉट के फास्ट चर्जिंग के साथ मिल सकती है.

वनप्लस से पहले लॉन्च होंगे ये 2 फोन 

वनप्लस से पहले मोटोरोला और आईक्यू अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. मोटोरोला 3 जुलाई को मोटोरोला Razr 40 सीरीज और आईक्यू, IQOO Neo 7 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. दोनों ही स्मार्टफोन्स की कीमत लॉन्च से पहले पता लग चुकी है. मोटोरोला की अपकमिंग सीरीज 59,999 रुपये से शुरू होगी जबकि आईक्यू का फोन 33,999 रुपये से शुरू होगा.    

यह भी पढ़ें: WhatsApp चैट्स को अब आप आसानी से नए फोन में कर पाएंगे ट्रांसफर, ये है एकदम सिंपल तरीका 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply