You are currently viewing Oneplus का दिल्ली में बड़ा इवेंट, इतने गैजेट्स होंगे लॉन्च, घर बैठे ऐसे देख पाएंगे इवेंट

Oneplus का दिल्ली में बड़ा इवेंट, इतने गैजेट्स होंगे लॉन्च, घर बैठे ऐसे देख पाएंगे इवेंट

[ad_1]

OnePlus Event 2023 : कल (7 फरवरी) वनप्लस का क्लाउड 11 इवेंट है. कंपनी लॉन्च से पहले ही कल पेश होने वाले प्रोडक्ट की लिस्ट जारी कर चुकी है, जिसमें वनप्लस 11 5जी, वनप्लस 11आर, वनप्लस बड्स प्रो 2, वनप्लस पैड और वनप्लस स्मार्ट टीवी शामिल हैं. इनमें से कई प्रोडक्ट के स्पेसिफिकेशन भी सामने आ चुके हैं. हालांकि कंपनी ने अभी तक इनमे से किसी भी प्रोडक्ट की कीमत का खुलासा नहीं किया है. OnePlus 11 5G इस इवेंट में पेश होने मैन प्रोडक्ट है. इसके लिए काफी लोग एक्साइटेड हैं. हालांकि फोन चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. आइए इवेंट और लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट से जुड़ी जानकारी हासिल करते हैं.

OnePlus के Cloud 11 इवेंट को लाइव कैसे देखें?

अगर आप इस इवेंट में किसी वजह से नहीं जा सकते हैं तो आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन में इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके लिए आपको वनप्लस के यूट्यूब चैनल पर जाना है. कंपनी अपने यूट्यूब चैनल पर इवेंट की लाइव-स्ट्रीमिंग करेगी. लाइव स्ट्रीमिंग की टाइमिंग 7 फरवरी, 2023 को IST, 19:30 PM है. 7:30 पर इवेंट शुरू हो जाएगा. इसके अलावा, लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप OnePlus 11 लॉन्च इवेंट पेज पर रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं.

live reels News Reels

वनप्लस vs सैमसंग
वनप्लस ने हाल ही में सैमसंग S23 सीरीज के लॉन्च होने पर सीरीज को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे, जिसमें कंपनी ने सैमसंग का मजाक बनाया था. कंपनी ने कहा था कि न बॉक्स में चार्जर है, फिर भी मोबाइल की कीमत इतनी ज्यादा है और कैमरा भी खास नहीं है. यूजर्स ने भी ट्वीट्स पर जमकर रिएक्शंस दिए थे. सैमसंग S23 सीरीज की शुरुआती कीमत लगभग 70 हजार है, वहीं, टिप्स्टर अभिषेक यादव ने ट्विटर के जरिए ये बताया कि वनप्लस 11 5G की कीमत 60,000 रुपये के आसपास हो सकती है. वैसे, कंपनी ने कोई ऑफिशियल बयान कीमत पर नहीं दिया है.

Poco X5 Series लॉन्च : चीनी स्मार्टफोन कंपनी पोको ने अपने 2 नए स्मार्टफोन पोको X5 5G और पोको X5 Pro 5G को आज ग्लोबली लांच कर दिया है. इन स्मार्टफोन में आपको 5000 एमएएच की बैटरी, 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G का सपोर्ट मिलेगा. 

यह भी पढ़ें – लॉन्च हुआ Poco X5 Pro, इस कीमत पर मिल जाएगा ये चमचमाता नया फोन

[ad_2]

Source link

Leave a Reply