You are currently viewing Ola और Uber का किराया लगता है महंगा तो ये ऐप करें ट्राई, आपकी पसंद की कीमत में बुक होगी राइड

Ola और Uber का किराया लगता है महंगा तो ये ऐप करें ट्राई, आपकी पसंद की कीमत में बुक होगी राइड

[ad_1]

InDrive: दिल्ली जैसे शहरों में ऑटो और कैब की कीमतों में लगातार बढ़ावा हो रहा है. नौबत यह आ गई है कि 1KM तक के भी 50 रुपये मांगे जाने लगे हैं. कम सैलरी या कम कमाने वाले लोगो के लिए ये खर्च उठाना आसान नहीं है. हालांकि, इसके पीछे कई वजहें बताई जाती हैं जैसे- तेल की कीमतों में वृद्धि और रुपये का डॉलर की तुलना में कमजोर हो जाना. इसके अलावा, शहर में ट्रैफिक की स्थिति के हिसाब से भी कई बार कैब और ऑटो की कीमतें बदल जाती हैं. अब इससे निपटने के लिए कोई रास्ता नज़र नहीं आता है, क्योंकि इस सेक्टर में Ola और Uber ने अपना दबदबा बनाया हुआ है. हालांकि अब धीरे -धीरे कुछ प्लेटफार्म सामने आ रहे हैं.

कैब और ऑटो बुकिंग का नया प्लेफॉर्म

InDrive के बारे में हम इस खबर में बात करने जा रहे हैं. ये एप ओला और उबर की ही तरह फंक्शन करता है. इस ऐप से आप ऑटो और कैब बुक कर सकते हैं. गूगल प्ले से इस ऐप को 100 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. अब कुछ लोग सोच रहे होंगे कि भाई क्या बला है? कहां का एप है? कहां से आया है? तो सब्र रखिए सब बताते हैं. यह एप रूस के एक शहर Yakutsk में लॉन्च किया गया था. बाद में कंपनी ने 47 देशों में एप को लॉन्च किया. इस कंपनी का हेडक्वार्टर कैलिफोर्निया में है. भारत की बताएं तो नवंबर 2022 में कंपनी ने नई दिल्ली में इस एप की शुरुआत की है. आप InDrive ऐप को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. 

ऐप की खासियत

live reels News Reels

इस ऐप की खासियत यह है कि जैसे ही आप इसमें लोकेशन ऐड करते हैं तो एप आपको फेयर कैलकुलेट कर बताता है. सामने आए फेयर को आप निगोशिएट कर सकते हैं. चलिए एग्जांपल से बताते हैं. अगर किराया 200 रुपये है और आप महज 150 रुपये देना चाहते हैं तो आप ये कीमत एड कर सकते हैं. इसके बाद, ऐप ड्राइवर्स को 150 रुपये शो करेगी. ऐसे में अगर कोई ड्राइवर इस कीमत पर तैयार हो जाता है तो आपकी बुकिंग कन्फर्म हो जाएगी. इस तरीके से आप कैब या ऑटो बुकिंग में कुछ बचत कर सकते हैं. हालांकि, ऐसा हर बार हो यह मुमकिन नहीं है.

मार्केट में यह ऐप भी है मौजूद

ओला और उबर से तो आप वाकिफ ही होंगे, और InDrive के बारे में हम आपको डिटेल में बता चुके हैं, लेकिन इन एप से अलग Rapido एप भी है. आप अगर राइड बुक करते हैं तो इस एप को ट्राई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें – एक जैसी कीमत में आने वाले iPhone 12 और iQOO 9T 5G में किसने मारी बाजी? किसके फीचर्स जीते

[ad_2]

Source link

Leave a Reply