You are currently viewing एक जैसी कीमत में आने वाले iPhone 12 और iQOO 9T 5G में किसने मारी बाजी? किसके फीचर्स जीते

एक जैसी कीमत में आने वाले iPhone 12 और iQOO 9T 5G में किसने मारी बाजी? किसके फीचर्स जीते


iPhone 12 vs iQOO 9T 5G : एंड्रॉयड और आईफोन  के बीच सालो से मुकाबला चला आ रहा है, लेकिन यह तुलना आज तक खत्म नहीं हो सकी है. लोग अब भी नया फोन लेने से पहले आईफोन और एंड्रॉयड के सेम रेंज के फोन की तुलना करते हैं. इस आर्टिकल में हम Apple iPhone 12 और iQOO 9T 5G के बारे में बताने जा रहे हैं. ये दोनों ही 5G और फ्लैगशिप फोन है. दोनों फोन शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ आते हैं. हम आपको दोनों फोन के बीच कंपेरिजन दिखा रहे हैं, जिससे आप अपनी जरूरत के हिसाब से सही फोन का चुनाव कर सके. 

iPhone 12 और iQOO 9T 5G की तुलना

डिस्प्ले
iPhone 12 में 6.1 इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले (1170 x 2532) दी गई है, और iQOO 9T 5G में 6.78 इंच AMOLED (1080 x 2400) डिस्प्ले मिलती है.

ऑपरेटिंग सिस्टम
एपल के iPhone 12 में आपको iOS 16.2 मिलता है, और iQOO 9T 5G में एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड Funtouch 12 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है.

प्रोसेसर
iPhone 12 में यूजर्स को A14 Bionic चिपसेट मिलता है, और iQOO 9T 5G में ऑक्टा कोर Qualcomm SM8475 Snapdragon 8+ Gen 1 (4 nm) प्रोसेसर दिया गया है.

वेरिएंट
iPhone 12 4GB RAM और 64GB स्टोरेज, 4GB RAM और 128GB स्टोरेज, 4GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जबकि iQOO 9T 5G 8GB RAM और 128GB स्टोरेज, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज में उपलब्ध है. 

कैमरा
कैमरा की बात करें तो iPhone 12 के रियर में 12MP + 12MP का कैमरा और फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया गया है.  iQOO 9T 5G के रियर में 50MP + 12MP + 13MP और फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है. 

बैटरी
iPhone 12 में 2815 mAh की बैटरी मिलती है, जबकि iQOO 9T 5G में 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4700mAh की बैटरी दी गई है.

कीमत
iPhone 12 की शुरआती कीमत अमेजन और फ्लिपकार्ट पर 55,900 रुपये लिस्टेड है. हालांकि अमेजन या फ्लिपकार्ट की किसी सेल में आप इसे और सस्ते में खरीद सकते हैं. iQOO 9T 5G के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है. 

यह भी पढ़ें – फिल्म देखना शौक है तो कल आपकी मौज होने वाली है, सिर्फ 99 में देखें कोई भी मूवी



Source link

This Post Has One Comment

  1. gate.io

    Best article I read in a day, thanks for showing me the useful information I was looking for all this time.

Leave a Reply