[ad_1]
Nothing Phone 2 अगले महीने 11 जुलाई को शाम 8:30 बजे लॉन्च होगा. इस फोन को लेकर दुनियाभर में एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स फोन के डिजाइन, कैमरा और स्पेक्स को लेकर अलग-अलग कयास लगा रहे हैं. इस बीच कंपनी के सीईओ Carl Pei ने अपकमिंग स्मार्टफोन की एक और डिटेल शेयर की है. उन्होंने ट्वीट कर फोन की चार्जिंग केबल शेयर की है.
मिलेगा सेमी-ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाला चार्जर
Nothing Phone 2 के साथ लोगों को सेमी-ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाला चार्जर मिलेगा जो कंपनी का सिग्नेचर डिजाइन भी है. पिछले साल Nothing Phone 1 में कंपनी ने बॉक्स के साथ चार्जर नहीं दिया था. ऐसे में इस साल भी फोन के साथ चार्जर के आने की उम्मीद कम है. यानि लोगों को चार्जर अलग से खरीदना होगा. फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं है कि चार्जर कितने वॉट का होगा. लेकिन कंपनी ने बैटरी डिटेल्स पहले ही रिवील कर दी थी. Nothing Phone 2 में 4700 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो Phone 1 के मुकाबले 200 एमएएच ज्यादा है. बता दें, कंपनी ने नथिंग फोन (1) को 33W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया गया था और कंपनी फ्लिपकार्ट के माध्यम से 45W चार्जिंग ब्रिक बेचती है.
स्पेक्स
नथिंग फोन 2 में 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. फोन स्नैपड्रैगन 8th प्लस 1 जनरेशन SOC के साथ आएगा जो इसकी परफॉरमेंस को पहले से बेहतर बनाएगा. Nothing Phone 2 का डिजाइन बैकसाइड से अलग रहने वाला है. कम्पनी ने LED लाइट और वायरलेस चार्जिंग कॉइल के पैटर्न में थोड़ा बदलाव किया है. इस बारे में सटीक जानकारी फोन के लॉन्च होने के बाद ही सामने आएगी.
22 जून को लॉन्च हो सकता है ये पतला फोल्डेबल फोन
मोटोरोला जल्द भारत में दो फोल्डेबल फोन लॉन्च करेगी. कंपनी Motorola Razr 40 और Motorola Razr 40 Ultra को 22 जून को लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने दावा किया है कि 40 अल्ट्रा सबसे पतला फोल्डेबल फोन होगा. इसमें लोगों 3.6 इंच की कवर डिस्प्ले मिलेगी जबकि मेन स्क्रीन दोनों फोन में 6.9 इंच की होगी.
यह भी पढ़ें: Twitter पर गंदे कमेंट्स से हैं परेशान तो ये सेटिंग कर लें ऑन
[ad_2]
Source link