You are currently viewing Nothing ने लॉन्च किया सब-ब्रांड CMF, इस साल ये 2 सस्ते डिवाइस बाजार में पेश करेगी कंपनी 

Nothing ने लॉन्च किया सब-ब्रांड CMF, इस साल ये 2 सस्ते डिवाइस बाजार में पेश करेगी कंपनी 

[ad_1]

Nothing Launched CMF: लंदन बेस्ड कंपनी नथिंग दुनियाभर में पॉपुलर हो गई है. यानि अब लोग जानते हैं कि Nothing भी एक मोबाइल फ़ोन बनाने वाली कंपनी है और इसके फोन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से कई देशो में खरीदें जा सकते हैं. पिछले महीने कंपनी ने Nothing Phone 2 लॉन्च किया है जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. कंपनी ने अब तक 4 डिवाइस लॉन्च किए हैं जिसमें 2 स्मार्टफोन हैं. ये दोनों फ्लैगशिप केटेगरी की रेंज में हैं.

इस बीच नथिंग कंपनी के सीईओ कार्ल पी ने एक नए सब-ब्रांड की घोषणा की है. उन्होंने CMF ब्रांड लॉन्च किया है. इसके तहत कंपनी सस्ते और यूनिक डिजाइन वाले प्रोडक्ट्स बनाएगी ताकि इन्हें हर कोई खरीद पाए. यह घोषणा नथिंग के सीईओ कार्ल पेई ने नथिंग क्यू2 कम्युनिटी अपडेट के माध्यम से एक सार्वजनिक संबोधन में की . कार्ल ने कहा कि उप-ब्रांड “प्रोडक्ट्स की एक नई श्रृंखला होगी जो यूजर्स को बेहतर डिज़ाइन से साथ मिलेगी.

इस साल CMF के तहत लॉन्च होंगे ये 2 गैजेट

नथिंग के सीईओ कार्ल ने बताया कि कंपनी अपने सब-ब्रांड के तहत इस साल के अंत तक दो प्रोडक्ट लॉन्च करेगी जिसमें एक नए ईयरबड और एक स्मार्टवॉच शामिल है. फिलहाल इन दोनों गेजेट्स को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं है कि इनमें क्या स्पेक्स मिलेंगे और कीमत क्या रहेगी. बता दें, टेक क्षेत्र में नथिंग अभी एक नई कंपनी है. नथिंग ने जुलाई 2021 में अपना पहला प्रोडक्ट, नथिंग ईयर 1 ईयरबड्स लॉन्च किया था. ईयरबड्स को उनके पारदर्शी डिजाइन, साउंड की क्वॉलिटी और बैटरी लाइफ के लिए सकारात्मक रिस्पॉन्स मिला. कंपनी ने इसी डिजाइन को नथिंग ईयर 2 और नथिंग फोन 2 में भी बनाए रखा है.

नथिंग फोन 2 को आप फ्लिपकार्ट एक माध्यम से खरीद सकते हैं. कंपनी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कुछ खास डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है. आप फोन पर 7,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.  

यह भी पढ़ें: Tinder पर पार्टनर ढूंढ़ने में अब AI करेगा मदद, कंपनी इस फीचर पर कर रही काम

[ad_2]

Source link

Leave a Reply