You are currently viewing Netflix और Amazon Prime के लिए अलग से पैसे क्यों खर्च करने, JIO के इन प्लान्स में फ्री है ये सब

Netflix और Amazon Prime के लिए अलग से पैसे क्यों खर्च करने, JIO के इन प्लान्स में फ्री है ये सब

[ad_1]

Jio postpaid plans: रिलायंस जियो ने पिछले साल देश में 5G नेटवर्क लॉन्च किया था. अब कंपनी की 5जी सर्विस 150 से ज्यादा शहरों में उपलब्ध है. अगर आपको जियो 5G वेलकम ऑफर का लाभ मिला है तो आप कंपनी के हाई स्पीड 5G डेटा का लाभ ले सकते हैं. हर टेलिकॉम कंपनी की तरह जियो भी अपने कस्टमर्स को कुछ प्लान्स के साथ OTT का बेनिफिट देता है. जियो अपने पोस्टपेड यूजर्स को कुछ प्लांस पर ओटीटी ऐप्स जैसे नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम आदि का सब्सक्रिप्शन फ्री में देता है. अगर आप भी अपने लिए एक ऐसा पोस्टपेड प्लान देख रहे हैं जिसमें आपको डेटा, कॉलिंग, एसएमएस के अलावा OTT का बेनिफिट भी मिले जाए तो इस लेख को अंत तक पढ़िए. यहां हम आपको कुछ प्लांन्स के बारे में बताने वाले हैं.  

जियो के इन प्लान्स के साथ फ्री में मिलता है नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम

-जियो अपने पोस्टपेड यूजर्स को 399 रुपये के प्लान में 75 GB डाटा ऑफर करता है. इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं. इस पोस्टपेड प्लान में आपको नेटफ्लिक्स मोबाइल वर्जन और अमेजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. इसके अतिरिक्त आपको जियो ऐप्स का भी सब्सक्रिप्शन कंपनी देती है.

-जियो के 599 रुपये के पोस्टपेड प्लान में कंपनी आपको 100 GB डाटा देती है. डेटा खत्म होने के बाद कंपनी 10 रुपये पर GB के हिसाब से चार्ज करती है. इस प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉल, हर दिन 100 s.m.s और एक एडिशनल जियो सिम का लाभ मिलता है. यानी आप इस प्लान में एक और सिम को जोड़ सकते हैं. इसके अतिरिक्त आपको नेटफ्लिक्स,अमेजन प्राइम और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलता है.

live reels News Reels

-जीयो के 799 रुपये के प्लान में आपको 150 GB डेटा मिलता है. इसके बाद कंपनी 10 रुपये पर GB के हिसाब से चार्ज करती है. इस प्लान के साथ कंपनी आपको दो एडिशनल सिम जोड़ने का लाभ देती है. प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर दिन 100 s.m.s, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन बिल अवधि तक मिलता है.

-जिओ के 999 रुपये के प्लान में कंपनी आपको 200 GB डेटा ऑफर करती है. ये खत्म होने के बाद पर GB के लिए कंपनी 10 रुपये चार्ज करती है. इस प्लान में कंपनी आपको तीन एडिशनल सिम जोड़ने का लाभ देती है. साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर दिन 100 एसएमएस, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी आपको फ्री में मिलता है.

-जियो का 1,499 रुपये का प्लान कंपनी का सबसे महंगा पोस्टपेड प्लान है. इसमें जियो यूजर्स को 300GB डेटा ऑफर करता है. प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 100 s.m.s, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

ध्यान दें, इन सभी प्लान के साथ आपको नेटफ्लिक्स का मोबाइल एडिशन कंपनी की ओर से दिया जाता है. साथ ही सभी प्लान की वैलिडिटी बिल साइकिल के हिसाब से होती है.

यह भी पढ़ें: Second Hand आईफोन में जरूर चेक करें ये बातें, फिर बेफिक्र होकर खरीदें

[ad_2]

Source link

Leave a Reply