You are currently viewing Macs और iPad पर इन लोगों को मिलेगा ह्यूज डिस्काउंट, साथ ही फ्री मिलेंगे Air Pods 

Macs और iPad पर इन लोगों को मिलेगा ह्यूज डिस्काउंट, साथ ही फ्री मिलेंगे Air Pods 

[ad_1]

Apple’s Back to University offers: अगर आप स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई करते हैं और पढ़ने के लिए नया लैपटॉप या आईपैड खरीदने की सोच रहे हैं तो एपल आपके लिए ऑफर लेकर आया है. दरअसल, कंपनी iMac और iPad पर स्कूली बच्चों को डिस्काउंट दे रही है. साथ ही इनके साथ फ्री गिफ्ट भी कंपनी दे रही है. एपल का ‘बैक टू यूनिवर्सिटी’ ऑफर 22 जून से शुरू हो चुका है और 2 अक्टूबर तक चलेगा. अगर आपके घर में कोई स्कूल जाने वाला बच्चा है तो आप उसकी आईडी की मदद लेकर अपने लिए सस्ते में आईमैक, आईपैड खरीद सकते हैं. ध्यान दें, इनवॉइस बच्चें के नाम पर बनेगा लेकिन आप एपल आईडी अपने नाम से बना सकते हैं.

मिलेंगे ये गिफ्ट

न सिर्फ कंपनी डिस्काउंट दे रही है बल्कि iMac खरीदने पर AirPods और आईपैड खरीदने पर एपल पेंसिल फ्री में दे रही है. इसके अलावा एपल केयर प्लस  पर 20% की छूट भी स्कूली बच्चों को दी जा रही है. ध्यान दें, ये ऑफर एपल के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर मौजूद है. यानी भारत में ऑफलाइन स्टोर, दिल्ली और मुंबई में डिस्काउंट मिलेगा. 

इतने हजार का मिल रहा डिस्काउंट

सेल के तहत एपल, Apple MacBook Air 13 M1 को 99,900 रुपये के बजाए 89,900 रुपये में बेच रहा है. इसी तरह Apple MacBook Air 13  M2 को कंपनी 1,14,900 रुपये के बजाए 1,04,900 रुपये में बेच रही है. हाल ही में लॉन्च हुए मैकबुक एयर 15 M2 को कंपनी 1,34,900 रुपये के बजाए 1,24,900 रुपये में बेच रही है. अगर आप मैकबुक प्रो लेना चाहते हैं, तो 13-इंच, 14-इंच और 16-इंच मॉडल की कीमत क्रमशः 1,19,900 रुपये, 1,84,900 रुपये और 2,29,900 रुपये है. इन सभी मेक मॉडल पर कंपनी आपको फ्री में AirPods भी देगी. मैकबुक के अलावा iMAc को एपल, यूनिवर्सिटी ऑफर के तहत 1,24,900 रुपये में बेच रही है. 

मेक मिनी को आप ऑफर के तहत उन 50,900 रुपये में खरीद सकते हैं. ध्यान दें, एपल, मैक स्टूडियो और हाल ही में लॉन्च हुए मैक प्रो पर कोई डिस्काउंट नहीं दे रही है. कंपनी iPad Air, iPad Pro 11 और iPad Pro 12.9  पर भी डिस्काउंट दे रही है और ये क्रमश: 54,900 रुपये 76,900 रुपये और 1,02,900 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. आईपैड के साथ आपको फ्री में एक पेंसिल भी दी जाएगी. 

इन 2 आइटम पर नहीं मिलेगा कोई ऑफर 

यूनिवर्सिटी ऑफर केवल आईमैक, आईपैड और मैकबुक के लिए है. आपको आईफोन और स्मार्टवॉच पर डिस्काउंट नहीं मिलेगा. अगर आप iPhone 14 खरीदने की सोच रहे हैं तो इसे आप 68,999 रुपये के खरीद सकते हैं जिस पर 4,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड पर दिया जा रहा है.

अगले महीने लॉन्च होंगे ये फोन 

Motorola Razr 40 सीरीज- 3 जुलाई 
IQOO Neo 7 Pro- 4 जुलाई 
Nothing Phone 2- 11 जुलाई 
Oneplus Nord 3
Realme Narzo 60 सीरीज 

यह भी पढ़ें: Google Maps का करते है रेगुलर इस्तेमाल! जरूर करें ये काम, तरीका है बेहद आसान

[ad_2]

Source link

Leave a Reply