[ad_1]
Lava Agni 2 5G Launch: स्माटफोन ब्रांड लावा 16 मई को भारत में Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. इसे कंपनी Lava Agni 5G के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च करने करेगी जिसे 2021 में बाजार में उतारा गया था. मोबाइल फोन को 16 मई दोपहर 12:00 बजे लॉन्च किया जाएगा जिसे आप अमेजन से खरीद पाएंगे. स्मार्टफोन के लॉन्च होने से पहले इसकी डिटेल सामने आ चुकी हैं. जानिए मोबाइल में आपको क्या स्पेक्स मिलेंगे और कितनी होगी कीमत.
ये हो सकता है प्राइस
Lava Agni 2 5G को 8GB रैम और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा. मोबाइल फोन की कीमत 20,000 रुपये के आसपास हो सकती है. यानी ये एक बजट स्मार्टफोन होगा. ध्यान दें, अभी आधिकारिक तौर पर कंपनी ने कीमत का ऐलान नहीं किया है.
AGNI 2 Launching on 16th May at 12 PM.
Watch the Launch Event on Youtube & Facebook.Only on Amazon: https://t.co/Yjjmejpgu9#AGNI2 #AheadOfTheCurve #LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/G9HUIcmw4E
News Reels
— Lava Mobiles (@LavaMobile) May 12, 2023
स्पेसिफिकेशन
Lava Agni 2 5G के स्पेक्स की बात करें तो एक टिपस्टर अभिषेक यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस मोबाइल फोन के स्पेक्स शेयर किए हैं. इस फोन में 50 मेगापिक्सल कैमरा मिल सकता है. स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर काम करेगा और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा. Lava Agni 2 5G में 6.5 इंच एमोलेड स्क्रीन मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. मोबाइल फोन में 8GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज और 5000 एमएएच की बैटरी 44 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है. स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर पर काम करेगा.
Lava Agni 2 5G live hands on image.
– MediaTek Dimensity 7050 AKA Dimensity 1080
– Curved AMOLED display
– Android 13
– In display fingerprint scanner
– 50MP main rear camera
– 8GB RAM
– 256GB storageVia: .@Savej001 #Lava #LavaAgni2 pic.twitter.com/OoZrAuL651
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) May 9, 2023
इसी रेंज में आता है ये बढ़िया स्मार्टफोन
अगर आप की 20 हजार रुपये की रेंज में नया स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो OnePlus Nord CE 3 Lite 5G भी एक बढ़िया ऑप्शन है. इसे कंपनी ने पिछले महीने लॉन्च किया था. इसके 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है और आप फोन को पेस्टल लाइम और क्रोमेटिक ग्रे कलर में खरीद सकते हैं. मोबाइल फोन में 108MP का कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 प्रोसेसर और 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है.
यह भी पढ़ें: मां हो जाएंगी खुश! इस मदर्स डे उन्हें दें ये टेक गिफ्ट, उनके बहुत काम आएंगे
[ad_2]
Source link