You are currently viewing Low बजट वालों के लिए 16 मई को लॉन्च होगा ये स्मार्टफोन,मिलेगा 50MP का कैमरा

Low बजट वालों के लिए 16 मई को लॉन्च होगा ये स्मार्टफोन,मिलेगा 50MP का कैमरा

[ad_1]

Lava Agni 2 5G Launch: स्माटफोन ब्रांड लावा 16 मई को भारत में Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. इसे कंपनी Lava Agni 5G के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च करने करेगी जिसे 2021 में बाजार में उतारा गया था. मोबाइल फोन को 16 मई दोपहर 12:00 बजे लॉन्च किया जाएगा जिसे आप अमेजन से खरीद पाएंगे. स्मार्टफोन के लॉन्च होने से पहले इसकी डिटेल सामने आ चुकी हैं. जानिए मोबाइल में आपको क्या स्पेक्स मिलेंगे और कितनी होगी कीमत. 

ये हो सकता है प्राइस

Lava Agni 2 5G को 8GB रैम और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा. मोबाइल फोन की कीमत 20,000 रुपये के आसपास हो सकती है. यानी ये एक बजट स्मार्टफोन होगा. ध्यान दें, अभी आधिकारिक तौर पर कंपनी ने कीमत का ऐलान नहीं किया है. 

स्पेसिफिकेशन 

Lava Agni 2 5G के स्पेक्स की बात करें तो एक टिपस्टर अभिषेक यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस मोबाइल फोन के स्पेक्स शेयर किए हैं. इस फोन में 50 मेगापिक्सल कैमरा मिल सकता है. स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर काम करेगा और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा. Lava Agni 2 5G में  6.5 इंच एमोलेड स्क्रीन मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. मोबाइल फोन में 8GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज और 5000 एमएएच की बैटरी 44 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है. स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर पर काम करेगा. 

इसी रेंज में आता है ये बढ़िया स्मार्टफोन

अगर आप की 20 हजार रुपये की रेंज में नया स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो OnePlus Nord CE 3 Lite 5G भी एक बढ़िया ऑप्शन है. इसे कंपनी ने पिछले महीने लॉन्च किया था. इसके 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है और आप फोन को पेस्टल लाइम और क्रोमेटिक ग्रे कलर में खरीद सकते हैं. मोबाइल फोन में 108MP का कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 प्रोसेसर और 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है.

यह भी पढ़ें: मां हो जाएंगी खुश! इस मदर्स डे उन्हें दें ये टेक गिफ्ट, उनके बहुत काम आएंगे



[ad_2]

Source link

Leave a Reply