JIO हो या Airtel… ये हैं सबसे सस्ते और स्मार्ट रिचार्ज प्लान

JIO हो या Airtel… ये हैं सबसे सस्ते और स्मार्ट रिचार्ज प्लान

[ad_1]

Best Recharge Plans: देश में ज्यादातर मोबाइल यूजर्स Jio, Airtel और BSNL और Vi, इन्ही  टेलिकॉम कंपनियों की सर्विस का इस्तेमाल करते हैं. बहुत से लोग तो दो सिम का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में वो लोग चाहते हैं कि उन्हें अपने सिम के लिए कुछ सस्ते रिचार्ज प्लान मिल जाएं. इसलिए आज हम आपको कुछ सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो 160 रुपये से भी सस्ते हैं. साथ ही इन सभी Prepaid Plans में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, इंटरनेट चलाने के लिए कुछ और कुछ SMS भी मुफ्त में मिलेंगे. ये सभी रिचार्ज प्लांस 20 से ज्यादा दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं और ये प्लान अपनी-अपनी टेलीकॉम कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर लिस्टेड हैं.

जियो रिचार्ज प्लान

टेलीकॉम दिग्गज रिलायंस Jio के वैसे तो ढेरों रिचार्ज प्लान हैं, जिनमें अलग-अलग बेनेफिट्स मिलते हैं लेकिन इसमें एक प्लान 149 रुपये का भी होता है. इस प्लान में यूजर को 20 दिन की वैलिडिटी मिलती है और जिसमें यूजर्स अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं. इसमें लोकल, STD और रोमिंग भी शामिल होती है. इस प्लान में यूजर्स को डेली 1GB इंटरनेट डाटा मिलता है.

एयरटेल रिचार्ज प्लान

live reels
News Reels

बात अगर Airtel के रिचार्ज प्लान की करें तो इसमें 155 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान है. इस प्लान में यूजर्स को Local और STD और Roaming सुविधा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. इस पूरे पैक में यूजर्स को 1GB इंटरनेट डाटा मिलता है.

VI रिचार्ज प्लान

Vodafone Idea यानी VI के भी कई रिचार्ज प्लान हैं जो अलग-अलग बेनेफिट्स के साथ आते हैं. VI का 160 रुपये से कम कीतम में आने वाला प्लान 149 रुपये का है. यह प्लान 21 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है, इसमें Local और STD और Roaming भी शामिल है. इसके अलावा इस पैक में यूजर्स को 1GB इंटरनेट डाटा मिलता है.

यह भी पढ़ें: फिल्म देखना शौक है तो कल आपकी मौज होने वाली है, सिर्फ 99 में देखें कोई भी मूवी

[ad_2]

Source link

This Post Has 2 Comments

  1. Bonus d'inscription à Binance

    Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.

  2. binance account

    I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article. binance

Leave a Reply