You are currently viewing JIO की सिम है तो बस फोन की ये सेटिंग बदल लें, चलने लगेगा 5G इंटरनेट! मगर इन लोगों को देना होगा

JIO की सिम है तो बस फोन की ये सेटिंग बदल लें, चलने लगेगा 5G इंटरनेट! मगर इन लोगों को देना होगा

[ad_1]

<p><strong>JIO 5G: </strong>देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने कुछ समय पहले ही देश में 5G नेटवर्क की सेवा शुरू की थी. फिलहाल कंपनी का 5G नेटवर्क भारत के कुछ प्रमुख शहरों में उपलब्ध है. जियो लगातार नेटवर्क की कनेक्टिविटी को बढ़ाने का काम कर रहा है. मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ 5G स्टैंड अलोन नेटवर्क स्थापित करने वाला भारत का पहला दूरसंचार ऑपरेटर है. यानी जियो का 5G नेटवर्क कनेक्शन मौजूदा 4G कोर पर निर्भर नहीं है जबकि, भारतीय एयरटेल 4g पर डिपेंड है और इसी के चलते नेटवर्क का विस्तार कर रहा है. जियो का स्टैंड अलोन 5G आर्किटेक्चर एंड टू एंड कोर 5G नेटवर्क पर आधारित है जो स्क्रैच से बनाया गया है.</p>
<p>अगर आप भी 4जी से 5G में स्विच हो गए हैं तो आज जानिए कि आपको 5जी इंटरनेट का लाभ लेने के लिए कितने रुपए खर्च करने होंगे. रिलायंस जियो ने नए साल के लिए प्लान भी लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने अपने कुछ चुनिंदा प्लांस पर नए साल के तहत अतिरिक्त लाभ भी यूजर्स को दिया जा रहा है.</p>
<p><strong>इन शहरों में उपलब्ध है जियो का 5G नेटवर्क</strong></p>
<p>दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, नाथद्वारा पुणे, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुजरात के 33 जिलों में जियो की 5G सेवा उपलब्ध है.</p>
<p>जियो ने बताया कि वह <a title="साल 2023" href="https://www.abplive.com/topic/new-year-2023" data-type="interlinkingkeywords">साल 2023</a> के अंत तक भारत के कोने-कोने तक 5G नेटवर्क का विस्तार कर देगा. यानी देश के सभी राज्यों में अगले साल के अंत तक 5G नेटवर्क लोगों को मिलने लगेगा.&nbsp;</p>
<p><strong>5जी इंटरनेट के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपए</strong></p>
<p>अगर आप जियो के 5जी सर्विस का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको 239 रुपये का रिचार्ज या इससे ज्यादा का रिचार्ज कराना होगा. यदि आप इससे कम का रिचार्ज करवाते हैं तो आपको 5जी इंटरनेट का लाभ नहीं मिलेगा. 239 रूपये से ऊपर के सभी रिचार्ज प्लान 5जी इंटरनेट सपोर्टेड है. यानी सभी रिचार्ज प्लान पर आपको हाई स्पीड 5जी इंटरनेट का मजा मिल पाएगा.&nbsp;</p>
<p>ध्यान दें, 5G नेटवर्क का लाभ आप तभी ले पाएंगे जब आपका मोबाइल 5G सपोर्टेड हो. अगर आपका मोबाइल 5G सपोर्टेड है तो उसके बाद आपको अपनी मोबाइल सेटिंग्स में कुछ बदलाव करना होगा.&nbsp;</p>
<p>-सबसे पहले अपने मोबाइल फोन की सेटिंग में जाएं और वहां मोबाइल नेटवर्क ऑप्शन को चुने.&nbsp;<br />-अब जियो सिम को सेलेक्ट करें और प्रिफर्ड नेटवर्क टाइप पर क्लिक करें. इसके बाद आपको जियो 5G नेटवर्क का ऑप्शन दिखेगा, इसे चुन लें.<br />- इस तरह आप मोबाइल फोन में 5G नेटवर्क का आनंद ले पाएंग.&nbsp;</p>
<h3><strong>यह भी पढ़ें:</strong></h3>
<p class="article-title "><strong><a title="तो इसलिए AC की कैपेसिटी Ton में मापी जाती है.. जानकर आप भी कहेंगे ‘यह तो सोचा ही नहीं था’" href="https://www.abplive.com/technology/why-capacity-of-air-conditioner-ac-measured-in-tons-2289942" target="_blank" rel="noopener">तो इसलिए AC की कैपेसिटी Ton में मापी जाती है.. जानकर आप भी कहेंगे ‘यह तो सोचा ही नहीं था'</a></strong></p>
<p>&nbsp;</p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply