[ad_1]
IQOO Z7 Pro 5G Price: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईक्यू 31 अगस्त को IQOO Z7 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. कंपनी ने ट्विटर पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी शेयर की है. आईयू ने एक टीजर भी फोन का पोस्ट किया है जिससे पता चलता है कि फोन में कर्व्ड डिस्प्ले और एक पंच-कटआउट मिलेगा. स्मार्टफोन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के माध्यम से खरीद पाएंगे. लीक्स की माने तो कंपनी फोन को 25 से 30 हजार रुपये के बीच लॉन्च कर सकती है.
मिल सकते हैं ये स्पेक्स
IQOO Z7 Pro 5G में आपको 6.78 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ,MediaTek Dimensity 7200 SoC, 16MP का फ्रंट कैमरा और रियर साइड में 64+2MP का ड्यूल कैमरा सेटअप मिल सकता है. मोबाइल फोन को कंपनी 8/128GB और 12/256GB वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है. IQOO Z7 Pro 5G में 4600 एमएएच की बैटरी 66 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है. ध्यान दें, ये जानकारी लीक्स आधारित है. स्पेक्स में बदलाव संभव है. सटीक जानकारी के लिए अभी आपको और इंतजार करना होगा.
A #FullyLoaded fusion of 𝐬𝐩𝐞𝐞𝐝, 𝐩𝐞𝐫𝐟𝐨𝐫𝐦𝐚𝐧𝐜𝐞 𝐚𝐧𝐝 𝐬𝐭𝐲𝐥𝐞! #iQOOZ7Pro 5G has its own story to tell. Save the date for the PRO.#iQOO #ComingSoon #AmazonSpecials pic.twitter.com/vGhpmQL7Oo
— iQOO India (@IqooInd) August 8, 2023
आज से शुरू हुई इस स्मार्टफोन की सेल
Infinix GT10 Pro स्मार्टफोन की सेल आज से शुरू हो गई है. आप मोबाइल फोन को फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं. Infinix GT10 Pro को कंपनी ने 19,999 रुपये में लॉन्च किया था. इसमें Dimesity 8050 प्रोसेसर, 108+2+2MP के तीन कैमरा और फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है. फोन में 500 एमएएच की बैटरी कंपनी ने दी है. इसके अलावा कोरियन कंपनी सैमसंग ने हाल ही में SAMSUNG Galaxy F34 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है. मोबाइल फोन पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस फोन में 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलती है जो 2 दिन तक चल सकती है.
यह भी पढ़ें; WhatsApp में आ रहा Passkey फीचर, अब आपका अकाउंट होगा और सिक्योर
[ad_2]
Source link