You are currently viewing iQOO Neo 7 Pro में मिलेगी एक इंडिपेंडेंट गेमिंग चिप,4 जुलाई को लॉन्च होगा ये फोन

iQOO Neo 7 Pro में मिलेगी एक इंडिपेंडेंट गेमिंग चिप,4 जुलाई को लॉन्च होगा ये फोन

[ad_1]

iQOO Neo 7 Pro Launch date: आजकल स्मार्टफोन मार्किट में एक नया ट्रेंड है जहां कंपनियां नए मोबाइल फोन की कुछ डिटेल्स  लॉन्च से पहले शेयर कर देती हैं. कुछ-कुछ कंपनियां तो ऐसी हैं जिन्होंने लॉन्च से पहले ही सारी डिटेल्स स्मार्टफोन की रिवील कर दी थी. इस बीच iQOO ने भी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन, iQOO Neo 7 Pro की कुछ डिटेल्स  शेयर की हैं. जानिए फोन में आपको क्या कुछ नया मिलेगा.

कंपनी इस स्मार्टफोन को 4 जुलाई को लॉन्च करेगी. आप मोबाइल फोन के लॉन्च इवेंट को घर बैठे कंपनी के यूट्यब चैनल के माध्यम से देख पाएंगे. iQOO Neo 7 Pro दो कलर में लॉन्च हो सकता है जिसमें एक ऑरेंज और दूसरा ब्लैक कलर हो सकता है. इस स्मार्टफोन में कंपनी Qualcomm’s Snapdragon 8+ Gen 1 SoC का सपोर्ट देगी जो Neo 7 5G के ऊपर एक बड़ा अपडेट होगा.   

मिलेगा 120 वॉट का चार्जर 

कंपनी ने बताया कि iQOO Neo 7 Pro के साथ 120 वॉट का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा. हालांकि अभी बैटरी एमएएच के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है. लीक्स की माने तो फोन में 5000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है. IQOO ने ये दावा किया है कि नए स्मार्टफोन की बैटरी महज 8 मिनट में 50% चार्ज हो जाती है और 30 मिनट से कम में ये फोन फुल चार्ज हो जाता है.   

फोन में मिलेंगी दो चिप 

iQOO Neo 7 Pro में एक इंडिपेंडेंट गेमिंग चिप (IG Chip) मिलेगी जिसकी मदद से गेमिंग एक्सपीरियंस मोबाइल फोन पर बेहतर होगा. इंडिया टुडे के मुताबिक, ये नया फोन iQOO Neo 7 Racing Edition का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है जिसे कंपनी ने चीन में पिछले साल लॉन्च किया था. फोटोग्राफी की बात करें तो फोन में 50MP का OIS कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा होगा. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिल सकता है.

इतनी हो सकती है कीमत 

कीमत की बात करें तो iQOO Neo 7 Pro की कीमत 45,000 रुपये के आस-पास हो सकती है. ध्यान दें, ये कीमत लिक्स आधारित है. सटीक जानकारी मोबाइल फोन के लॉन्च होने के बाद ही सामने आएगी. 

11 जुलाई को ये फोन होगा लॉन्च 

अगले महीने 11 जुलाई को नथिंग अपना दूसरा ट्रांसपेरेंट फोन लॉन्च करेगा. फोन की कीमत 40,000 रुपये के आस-पास हो सकती है. इसमें आपको 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले, 4700 एमएएच की बैटरी और स्नैपड्रैगन 8th प्लस जनरेशन 1 SOC का सपोर्ट मिलेगा.  

यह भी पढ़ें: ये iPhones और भी एडवांस टेक्नोलॉजी से होंगे लैस, लॉन्च होने पर ले सकेंगे इन अपग्रेडेशन का एक्सपीरियंस

[ad_2]

Source link

Leave a Reply