You are currently viewing IQoo 11 Series की 8 दिसंबर को लॉन्चिंग कन्फर्म, यह स्मार्टफोन भी बहुत जल्द भारत में होगा लॉन्च

IQoo 11 Series की 8 दिसंबर को लॉन्चिंग कन्फर्म, यह स्मार्टफोन भी बहुत जल्द भारत में होगा लॉन्च

[ad_1]

IQoo 11 Series Launch Date: iQoo ने अपनी आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़, यानी iQoo 11 सीरीज़ की लॉन्चिंग की डेट कन्फर्म कर दी है. आखिरकार शब्द का इस्तेमाल हमने इसलिए किया क्योंकि इससे पहले, कंपनी ने iQoo 11 सीरीज को 2 दिसंबर, 2022 को लॉन्च करने की प्लानिंग की थी, लेकिन लॉन्च से कुछ समय पहले ही चीनी नेता जियांग जेमिन का निधन हो गया. इस वजह से सीरीज की लॉन्चिंग में देरी हो गई.

इसके अलावा, कंपनी ने डिवाइस को लॉन्च करने की घोषणा नहीं की थी, लेकिन अब कम्पनी 8 दिसंबर, 2022 को चीन और इंडोनेशिया में iQoo 11 सीरीज़ के साथ इसके डिवाइस भी लॉन्च करेगी. इसके अलावा, सैमसंग अगले हफ्ते भारत में अपना लेटेस्ट एम-सीरीज फोन, गैलेक्सी एम04 लॉन्च करने के लिए तैयार है. आइए दोनों के बारे में डिटेल में जानते हैं.

iQoo 11 सीरीज के एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

 iQoo ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि लेटेस्ट iQoo 11 सीरीज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ आयेगी. कंपनी ने यह भी कन्फर्म किया है कि iQoo 11 Pro में 200W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी दी जाएगी. वैनिला iQOO 11 में 5,000mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट होगा. दोनों स्मार्टफोन, यानी iQoo 11 Pro और iQoo 11 6.78-इंच E6 AMOLED डिस्प्ले के साथ आएंगे, जिसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 144Hz E6 होगा. इसके अलावा, वैनिला iQoo 11 को फ्लैट डिस्प्ले और iQoo 11 प्रो को कर्व्ड एज डिस्प्ले मिलेगा.

News Reels

iQoo 11 सीरीज कैमरा डिटेल्स

दोनों डिवाइसों को 12GB तक रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. iQOO 11 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. दूसरी ओर, iQOO 11 प्रो, 50MP + 50MP + 48MP + 64MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आ सकता है.  

Samsung Galaxy M04 जल्द होगा लॉन्च 

सैमसंग अगले हफ्ते भारत में अपना लेटेस्ट एम-सीरीज फोन, गैलेक्सी एम04 लॉन्च को करने के लिए तैयार में है. इसकी कीमत 8,999 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गैलेक्सी एम04 इनोवेटिव रैम प्लस फीचर को सपोर्ट करेगा, जिसकी मदद से यूजर्स फोन की रैम स्टोरेज को बढ़ा भी सकेंगे. डिवाइस में 5000mAh की बड़ी बैटरी होने की खबर है जो आसानी से एक दिन चलने के लिए काफी है. 

यह भी पढ़ें: Digi Yatra: अब डिजी यात्रा से हवाई सफर होगा आसान! जानिये क्या है ये सेवा, ऐसे करें रजिस्टर

[ad_2]

Source link

Leave a Reply