You are currently viewing IPL 2023 व्यूअरशिप में डिजनी स्टार-जियो सिनेमा के बीच हुआ महामुकाबला, जानें दर्शक किसके हुए दीव

IPL 2023 व्यूअरशिप में डिजनी स्टार-जियो सिनेमा के बीच हुआ महामुकाबला, जानें दर्शक किसके हुए दीव

[ad_1]

आईपीएल 2023 टूर्नामेंट (IPL 2023) को ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग पर इस साल रिकॉर्डतोड़ सपोर्ट मिला है. दर्शकों ने दोनों ही प्लेटफॉर्म पर जमकर मैच देखें हैं. इस साल पहली बार बीसीसीआई ने मीडिया राइट्स को ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग में अलग-अलग कर दिया. डिजनी स्टार (Disney Star) इस साल टेलीविजन ब्रॉडकास्टर रही तो वहीं जिओ सिनेमा (Jio Cinema) आईपीएल 2023 का ऑफिशियल स्ट्रीमिंग पार्टनर रही. इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, डिजनी स्टार पर 50.5 करोड़ व्यूअरशिप (Disney Star IPL 2023 viewership) दर्ज किया गया. मैच के दौरान हाइलाइट्स और मैच से जुड़े कवरेज को मिलाकर यह आंकड़ा 53.5 करोड़ के लगभग है. जबकि जियो सिनेमा (Jio Cinema IPL 2023 viewership) को आईपीएल मैच के दौरान कुल पर 44.9 करोड़ व्यूअरशिप मिला है.

कनेक्टेड टीवी ने किया सपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल कनेक्टेड टीवी के चलते जियो सिनेमा (Jio Cinema IPL 2023 viewership) पर लाइव स्ट्रीमिंग को जोरदार सपोर्ट मिला. इस प्लेटफॉर्म पर 12.6 करोड़ व्यूअरशिप देखा गया. आईपीएल टूर्नामेंट इस साल कोविड-19 के चलते तीन साल बाद खेला गया. इससे भी व्यूअरशिप में काफी सपोर्ट मिला. डीएंडपी एडवाइजरी के मुताबिक, आईपीएल टूर्नामेंच आज 10.9 अरब डॉलर का साइज ले चुका है.

कितने में बिके थे राइट्स

आईपीएल 2023 टूर्नामेंट के मीडिया राइट्स की बिक्री की बात की जाए तो रिपोर्ट के मुताबिक, डिजनी स्टार ने टीवी ब्रॉडकास्ट राइट 23,575 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसी तरह, डिजिटल राइट्स रिलायंस की अगुवाई वाली कंपनी वायाकॉम 18 ने 23,758 करोड़ रुपये में खरीदा था. डिजनी स्टार ने बताया कि आईपीएल के दौरान टीवी पर लाइव ब्रॉडकास्ट के तौर पर कुल 4271 करोड़ मिनट्स का आंकड़ा दर्ज किया गया. यह पिछले आईपीएल के मुकाबले 32 प्रतिशत ज्यादा है. 

फाइनल मैच में क्या रहा आंकड़ा

खबर के मुताबिक, GT और CSK के बीच हुए आईपीएल 2023 (IPL 2023) फाइनल मैच के दौरान पीक व्यूअरशिप 6.41 करोड़ पर जा पहुंचा था. इसी तरह, 74 मैच में से 47 मैच में पीक व्यूअरशिप का आंकड़ा 3 करोड़ से ज्यादा रहा. 

यह भी पढ़ें

Instagram का नया ऐप देगा Twitter को टक्कर, कंपनी कर रही डेवलप, यूजर्स को मिलेगा नया एक्सपीरियंस

[ad_2]

Source link

Leave a Reply