[ad_1]
Apple fullscreen iPhone: एपल के स्मार्टफोन दुनियाभर में पसंद किए जाते हैं. फिलहाल आईफोन 14 एपल का लेटेस्ट लॉन्च मॉडल है. इस साल के अंत तक एपल आईफोन 15 को लॉन्च कर सकता है. iPhone 15 को लेकर अब तक कई लीक सामने आ चुके हैं. लीक्स के मुताबिक, जो सबसे बड़ा बदलाव एपल आईफोन 15 में करेगा वो यूएसबी टाइप-सी चार्जर और हैप्टिक बटन का होगा. अगर आप एक आईफोन लवर है और एपल के प्रोडक्ट को लेकर उत्सुक रहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आने वाले समय में एपल के फोन कैसे होंगे और इनमें क्या बदलाव देखने को मिलेगा.
ग्राहकों को iPhone 17 और19 में डिस्प्ले एक मामले में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. डिस्प्ले चैन कंसल्टेंट (DSCC) के सीईओ Ross Young ने एक ट्वीट कर एपल के अपकमिंग फोन का रोडमैप बताया है. यानी फोन में किस तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे इसकी जानकारी उन्होंने शेयर की है. Ross Young ने ट्वीट कर बताया कि एपल 2025 से अपने सभी मॉडल्स में लो टेंपरेचर पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड डिस्पले (LTPO) पैनल यूज करेगा. फिलहाल इस तरह का पैनल केवल प्रो मॉडल्स में देखने को मिलता है. यदि ऐसा होता है तो एपल के बेस मॉडल वाले स्मार्टफोन में भी 120hz का रिफ्रेश रेट आने वाले समय में मिलेगा. एपल ने 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले आईफोन 13 प्रो और आईफोन 14 प्रो लाइन अप में दी हुई है. इसके अलावा यंग ने ये भी बताया कि iPhone 15 और 16 सीरीज के सभी मॉडल में डायनेमिक आइलैंड फीचर मिलेगा. ट्वीट के मुताबिक, iPhone 15 और 16 के प्रो मॉडल में LTPO डिस्प्ले मिलेगी जबकि नॉन प्रो मॉडल यानी कि बेस मॉडल में LTPS डिस्प्ले मिलेगी जो अभी तक कंपनी देती आई है.
2027 में कंपनी लॉन्च करेगी फुल स्क्रीन स्मार्टफोन
एपल 2027 में iPhone 19 को लॉन्च करेगा. iPhone 19 प्रो और 19 प्रो मैक्स एपल का पहला ऐसा फोन होगा जिसमें फुल स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगी. यानी कैमरा और फेस आईडी डिस्प्ले के अंदर मौजूद होगा. इससे पहले लॉन्च होने वाले iPhone 17 में एपल अंडर डिस्पले फेस आईडी देगी लेकिन कैमरा के लिए पंच कट आउट होगा. इसी तरह का डिजाइन iPhone 18 pro में भी देखने को मिलेगा. यानी कुल मिलाकर आने वाले समय में एपल लोगों को स्क्रीन पर बेहतर एक्सपीरियंस देने वाला है और पंच होल और नॉच डिस्पले को हटाने वाला है.
यह भी पढ़ें: Phone pay ने लॉन्च किया नया ऐप ‘पिनकोड’, ये सब सामान कर पाएंगे आर्डर
[ad_2]
Source link