iPhone 15 की भारत में होगी मैन्युफैक्चरिंग, तो क्या आईफोन 14 से सस्ता होगा ये मॉडल?

iPhone 15 की भारत में होगी मैन्युफैक्चरिंग, तो क्या आईफोन 14 से सस्ता होगा ये मॉडल?

[ad_1]

iPhone 15 : कहा जा रहा है कि एपल भारत में अपने अपकमिंग आईफोन 15 की मैन्युफैक्चरिंग करेगी, या इसे इस तरह से समझिए कि भारत में आईफोन 15 को बनाया जाएगा. वैसे टेक दिग्गज पहले से ही भारत में अपने iPhones और AirPods की मैन्युफैक्चरिंग कर रही है, लेकिन इस बार एक ट्विस्ट है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, एपल अब डिवाइस के लॉन्च पर भारत से ही iPhone 15 मॉडल शिप करने की भी योजना बना रही है. ऐसा एपल पहली बार करने जा रही है. इस सबके बीच एक सवाल पैदा होता है कि क्या अब आईफोन 15 की कीमत भारतीयों के लिए कम हो जाएगी? आइए खबर में डिटेल जानते हैं. 

भारत में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग

लेटेस्ट रिपोर्ट बताती हैं कि टेक दिग्गज धीरे-धीरे भारत में अपना प्रोडक्शन बढ़ा रही है. इसके साथ ही एपल चीन पर अपनी निर्भरता को पूरी तरह से खत्म कर रही है. कहा जा रहा है कि Apple ने Jabil जैसे लोकल सप्लायर्स की मदद से भारत में “iPhone 15” के लिए पहले से ही केसिंग बनानी शुरू कर दी है. दूसरी तरफ खबर यह भी है कि फिलहाल आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स सहित अन्य मॉडलों का प्रोडक्शन केवल चीन में ही किया जाएगा. कंपनी भविष्य में एपल पेंसिल बनाने की भी योजना बना रही है. 

क्या आईफोन 14 से सस्ता होगा iPhone 15?

अब जब iPhone 15 की मैन्युफैक्चरिंग भारत में हो रही है, तो कई लोगों के मन में यह सवाल है कि क्या इसका डिवाइस की कीमत iPhone 14 से सस्ती होगी? आईफोन 14 इस समय एपल स्टोर पर 79,990 रुपये में बिक रहा है? इस सवाल का जवाब जानने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि एपल पिछले कुछ समय से देश में iPhones का प्रोडक्शन कर रही है, लेकिन कम्पनी ने कभी भी फोन की कीमत कम नहीं की है. ऐसे में, अपकमिंग आईफोन 15 स्मार्टफोन को कम कीमत पर पेश करने की उम्मीद नहीं की जा सकती है.

हालांकि, संभावना है कि आने वाले समय में हमें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कुछ डिस्काउंट ऑफर देखने को मिलें. iPhone 15 सीरीज इस साल सितंबर में लॉन्च होने की उम्मीद है. हम अभी भी लॉन्च इवेंट से काफी दूर हैं, तो लेटेस्ट अपडेट की उम्मीद की जा सकती है. 

live reels
News Reels

यह भी पढ़ें – दीवार फांदकर 4 करोड़ के iPhones उड़ा ले गए चोर, तरीका Money Heist जैसा

[ad_2]

Source link

Leave a Reply