[ad_1]
<p style="text-align: justify;"><strong>iPhone Security: </strong>अगर आप एक iPhone यूजर हैं तो फोन पर आ रहे मैसेज को ध्यानपूर्वक पढ़ें और तभी उसका रिप्लाई या कोई अटैचमेंट को खोलें. यदि आप आंख बंदकर किसी भी मैसेज को खोलते हैं तो इससे आपका iPhone हैक हो सकता है. जी हां, iPhone पर हैकर्स एक मैलवेयर इनस्टॉल कर रहे हैं और यूजर्स को इसके बारे में जरा भी भनक नहीं है.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>बिना बातचीत के सीधे भेजा जा रहा मैलवेयर </strong></h3>
<p style="text-align: justify;">साइबर सिक्योरिटी कंपनी Kaspersky को इस मैलवेयर के बार में तब पता लगा जब कम्पनी अपने ही WiFi नेटवर्क की जांच कर रही थी. कंपनी ने पाया कि कई कर्मचरियों को iPhone पर एक मैसेज आया हुआ है जिसमें मैलवेयर छिपा हुआ है और ये Operation Triangulation के नाम से यूजर्स को भेजा रहा है. जैसे ही यूजर मैसेज में भेजे गए अटैचमेंट को ओपन करता है तो इससे डिवाइस में एक वल्नेरेबिलिटी ट्रिगर हो जाती है और इससे iPhone हैक हो जाता है. जैसे ही मैलवेयर फोन में इंसटाल होता है तो फोन में आया हुआ मैसेज अपने आप डिलीट हो जाता है.</p>
<p style="text-align: justify;">मैलवेयर iPhone यूजर की डिटेल्स चोरी करता है और इसे रिमोट सर्वर पर भेजता है जिसके बाद हैकर्स इस इनफार्मेशन का फायदा उठाकर लोगों को बेवकूफ बनाते हैं. खैर इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं है कि क्या Kaspersky कंपनी भी इस अटैक से प्रभावित हुई है या नहीं.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>आप न करें ये गलती </strong></h3>
<ul>
<li style="text-align: justify;">कभी भी किसी ऐसे लिंक को ओपन न करें जिसे आप जानते न हो या ये सस्पीशियस लग रहा हो. </li>
<li style="text-align: justify;">हमेसा सेन्डर की डिटेल्स पहले वेरिफाई करें. यदि आपको सेन्डर अननोन लगता है तो फौरन मैसेज को रिपोर्ट और उसे ब्लॉक करें</li>
<li style="text-align: justify;">फोन में मौजूद सभी थर्ड पार्टी ऐप्स को अपडेट करते रहें ताकि आपके साथ कुछ अप्रिय न हो</li>
</ul>
<p><strong>यह भी पढ़ें: </strong></p>
<p><strong><a title="भारत में 3 नए Apple स्टोर खोलेगी कंपनी, जानिए किन शहरों में ओपन होंगे ये न्यू स्टोर" href="https://www.abplive.com/technology/apple-is-planning-to-open-fresh-3-new-stores-in-india-as-per-reports-2422826" target="_blank" rel="noopener">भारत में 3 नए Apple स्टोर खोलेगी कंपनी, जानिए किन शहरों में ओपन होंगे ये न्यू स्टोर</a></strong></p>
[ad_2]
Source link
