[ad_1]
iOS 16.3 Release Date: एप्पल का प्रीमियम आईफोन दुनियाभर में लोकप्रिय है. हर कोई एक बार जरूर अपनी जिंदगी में आईफोन चलाना चाहता है. एंड्रॉयड स्मार्टफोन के मुकाबले आईफोन में बेहतर सिक्योरिटी और ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है. यही वजह है कि बड़े-बड़े लोग अपने पास आईफोन रखना पसंद करते हैं जिससे उनकी प्राइवेसी में कोई खलल न पड़े. इस बीच आईफोन यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, एप्पल जल्द यूजर्स को आईओएस 16.3 का अपडेट देने वाला है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी अगले हफ्ते तक दुनियाभर के आईफोन यूजर्स के लिए इस अपडेट को लाइव कर सकती है. इस अपडेट में आपको क्या कुछ नया मिलेगा वो जानिए.
आईओएस 16.3 अपडेट में मिलेंगे ये फीचर्स
-आईओएस 16.3 अपडेट में एप्पल ने एक नया फीचर जोड़ा है जो एक आईफोन यूजर को म्यूजिक को होमपॉड में ट्रांसफर या बंद करने की सुविधा देगा.
इमरजेंसी s.o.s सेटिंग्स में भी मिलेगा अपडेट
News Reels
MacRumors के अनुसार, IOS 16.3 में आईफोन यूजर्स के लिए इमरजेंसी s.o.s. सेटिंग में बदलाव किया गया है. यानी अब ये सेटिंग और ज्यादा क्लियर और सरल हो गई है. कंपनी ने ‘कॉल विद होल्ड’ को अब ‘कॉल विद होल्ड एंड रिलीज’ के रूप में बदल दिया है जबकि ‘कॉल विद 5 प्रेस’ को ‘कॉल विद 5 बटन प्रेस’ के रूप में चेंज किया गया है. इसी तरह नए अपडेट में ‘कॉल काउंटडाउन’ को ‘कॉल साइलेंटली’ के रूप में आप देखेंगे.
एप्पल आईडी की सुरक्षा कीज में अपडेट
नए अपडेट में आईफोन यूजर्स को अपनी एप्पल आईडी को बेहतर तरीके से सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी. आईओएस 16.3 में कंपनी ने नई सुरक्षा कीज पेश की है जो यूजर्स को एप्पल आईडी को ज्यादा सुरक्षित बनाए रखने के लिए हार्डवेयर सुरक्षा कीज का उपयोग करने की अनुमति देगा. एक बार अगर आप इस फीचर को ऑन करेंगे तो टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन और मजबूत हो जाएगा.
इस तरह अपडेट करें आईओएस 16.3
सबसे जरूरी बात ये है कि आपका आईफोन इस अपडेट के लिए एलिजिबल होना चाहिए. अगर मोबाइल फोन एलिजिबल है तो सेटिंग में जाएं और यहां जनरल के विकल्प पर क्लिक करें. यहां आपको सॉफ्टवेयर अपडेट दिखेगा जिस पर क्लिक कर इसे डाउनलोड कर लें. डाउनलोड हो जाने के बाद इसे इंस्टॉल करें और एक बार मोबाइल फोन को रीस्टार्ट कर लें. इससे नया अपडेट मोबाइल फोन में बेहतर तरीके से काम करने लगेगा.
यह भी पढ़ें-
ChatGPT से आप क्या-क्या पूछ सकते हैं वो जानिए? कहां ये ठप हो जाता है वो भी पढ़िए
[ad_2]
Source link
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?