[ad_1]
Realme C55 : रियलमी ने आज (7 मार्च 2023) अपने नए स्मार्टफोन Realme C55 को लॉन्च कर दिया है. Realme C55 कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जो iPhone 14 Pro के Dynamic Island जैसे फीचर के साथ आ रहा है. कंपनी ने इसे Mini Capsule नाम दिया है. इस फीचर के बारे में अगर थोड़ा और डिटेल में बताया जाए तो फोन की डिस्प्ले में एक पंच-होल कटआउट दिया गया है, जो चार्जिंग, बैटरी फुल जैसे नोटिफिकेशन के साथ एक्सपेंड होकर बिल्कुल Dynamic Island जैसा हो जाता है. आइए खबर में फोन के अन्य स्पेक्स और कीमत के बारे में जानते हैं.
Realme C55 के स्पेसिफिकेशंस
- ऑपरेटिंग सिस्टम : Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड Realme UI Custom Skin
- डिस्प्ले : 6.72 इंच की Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले
- प्रोसेसर : MediaTek Helio G88 प्रोसेसर
- रैम और स्टोरेज : 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज
- बैटरी : 5,000mAh की बैटरी
- चार्जिंग : 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग
- कनेक्टिविटी : 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस आदि
Realme C55 की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है. फोन के फ्रंट में पंच-होल कटआउट दिया गया है. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में 8MP का है. चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. डिवाइस में 3.5mm ऑडियो जैक व स्पीकर ग्रिल भी है.
Realme C55 की कीमत
Realme C55 की कीमत RP 2,499,000 (लगभग 13,300 रुपये) है. यह कीमत फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. फोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rp 2,999,000 (लगभग 16,000 रुपये) है. फोन फिलहाल इंडोनेशिया में लॉन्च हुआ है, लेकिन इसे जल्द ही भारत के साथ अन्य देशों में भी लॉन्च किया जाएगा.
अगले साल लॉन्च हो सकता है iPhone 4SE
एपल इस साल के अंत तक iPhone 15 सीरीज लॉन्च कर सकती है. अब एक और खबर सामने आई है जो बजट सेगमेंट के लोगों के लिए खास है. दरअसल, एपल एक पॉकेट फ्रेंडली आईफोन पर काम कर रही है, जिसे कंपनी अगले साल तक लॉन्च कर सकती है. इस बजट आईफोन का नाम iPhone SE4 हो सकता है.
News Reels
यह भी पढ़ें – एपल अगले साल लॉन्च कर सकता है एक पॉकेट फ्रेंडली iphone, नाम, डिजाइन और स्पेक्स ये हो सकते हैं
[ad_2]
Source link