Google Pixel 8 Pro, Pixel 8 के स्‍पेसिफिकेशंस, प्राइस लीक, यहां जानें लॉन्चिंग से पहले डिटेल

Google Pixel 8 Pro, Pixel 8 के स्‍पेसिफिकेशंस, प्राइस लीक, यहां जानें लॉन्चिंग से पहले डिटेल

[ad_1]

Google Pixel 8 Launch : गूगल अपनी पिक्सल 8 सीरीज को अक्टूबर के महीने में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, लेकिन इसके लॉन्च होने से पहले कुछ जाने-माने टिप्सटर्स ने पिक्सल 8 सीरीज का डिजाइन, स्पेसिफिकेशन और यहां तक की कीमत की जानकारी भी लीक कर दी है.

आपको बता दें इससे पहले गूगल ने Pixel 8 सीरीज का एक प्रमोशनल वीडियो शेयर किया था, जिसमें कंपनी ने स्मार्टफोन के कैमरा की झलक दिखाई थी. साथ ही अब टिपस्टर कामिला वोज्शिचोस्का ने एक बार फिर से पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी शेयर की हैं, जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

Google Pixel 8 सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशन

Pixel 8 और Pixel 8 Pro फोन में कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे, जिसमें Pixel 8 में 60HZ से 120HZ का रिफ्रेश रेट, 6.2 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले, जो 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगी. वहीं Pixel 8 Pro में 120HZ का रिफ्रेश रेट और 2400 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी. गूगल Pixel 8 Pro में 6.7 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले दे सकता है.  

इसके साथ ही पिक्सल 8 सीरीज के दोनों मॉडल में Google Tensor G3 चिपसेट दिया जाएगा, जो टाइटन M2 सुरक्षा कोप्रोसेसर के साथ जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही इस सीरीज में 8GB LPDDR5X रैम मिलेगी. वहीं पिक्सल 8 128GB और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज में लॉन्च किया जा सकता, जबकि पिक्सल 8 प्रो को 8GB LPDDR5x रैम और 1TB की स्टोरेज मिल कसती है.

वहीं जब Pixel 8 और Pixel 8 Pro फोन की बैटरी और चार्जिंग की बात आती है, तो Pixel 8 में 4575mAh की बैटरी मिलेगी जो 27w के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगी, इसके साथ ही ये 18W के Qi वायलेस चार्जर को भी सपोर्ट करेगी. दूसरी और Pixel 8 Pro में 5050mAh की बैटरी मिलेगी, जो 30W के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगी और इसमें 23W के Qi वायरलेस चार्जर का सपोर्ट मिलेगा. 

Pixel 8 और Pixel 8 Pro का कैमरा सेटअप

गूगल पिक्सल 8 सीरीज में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12 MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और टाइम ऑफ फ्लाइट सेंसर दिया जाएगा, जो बेहतर लाइट वर्जन और एचडीआर क्षमता के साथ आएगा. वहीं ये सेंसर 30fps पर 8K वीडियो शूट करने मे भी मददगार होगा. Pixel 8 में यूजर्स को 11 MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. वहीं Pixel 8 Pro में 11-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा और एक मजबूत रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 64-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 49-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा होगा. 

यह भी पढ़ें :  

Netflix और Hotstar की राह पर अमेजन प्राइम वीडियो, सस्‍ते प्‍लान में दिखाएगा विज्ञापन; यहां जानें पूरी डिटेल

[ad_2]

Source link

This Post Has One Comment

  1. ecommerce

    Wow, incredible weblog layout! How long have you ever been running
    a blog for? you make running a blog look easy. The whole glance of your site is wonderful, as
    smartly as the content material! You can see similar here dobry sklep

Leave a Reply