You are currently viewing Google Pixel 8 सीरीज के स्पेक्स लीक, फोन में मिलेगा एक यूनिक फीचर

Google Pixel 8 सीरीज के स्पेक्स लीक, फोन में मिलेगा एक यूनिक फीचर

[ad_1]

Google Pixel 8 series: गूगल पिक्सल 7a को बाजर में लॉन्च करने के बाद अब कंपनी Pixel 8 सीरीज पर फोकस कर रही है. Pixel 8 सीरीज इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है. लॉन्च से पहले मोबाइल फोन के स्पेक्स ऑनलाइन लीक होने शुरू हो गए हैं. एंड्रॉइड अथॉरिटी के मुताबिक, कंपनी नए सीरीज में कुछ अहम बदलाव करने वाली है जिससे यूजर एक्सपीरियंस को बदला जा सके. जानिए नई सीरीज में आपको कैसी डिस्प्ले मिल सकती है.

लीक्स के मुताबिक, Pixel 8 सीरीज के बेस मॉडल में 6.17 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है जो पिक्सल 7 के मुकाबले छोटी होगी. Pixel 7 में 6.3 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई थी जो 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. वहीं, पिक्सल 8 प्रो में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलने की बात कही जा रही है जो पिछले साल के मुकाबले 0.1 इंच छोटी है. पिक्सल 8 प्रो में फ्लैट पैनल डिजाइन देखने को मिल सकता है.

पिक्सल 8 सीरीज में मिलेगा थर्मामीटर

91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल पिक्सल 8 प्रो में इनबिल्ट थर्मामीटर कंपनी देगी. इसका एक वीडियो भी ऑनलाइन लीक हुआ है.बॉडी टेम्प्रेचर को मापने के लिए इस थर्मामीटर का इस्तेमाल किया जा सकता है. Pixel 8 Pro में Tensor G3 चिपसेट और 6.7 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है. नई सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन में 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले मिल सकती है.

Oneplus Nord 3 अगले महीने होगा लॉन्च 

वनप्लस अगले महीने नॉर्ड 3 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है. इसमें आपको 6.74 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ, MediaTek Dimensity 9000 चिपसेट, 50MP का प्राइमरी कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी 18 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल सकती है. स्मार्टफोन की कीमत 30,000 रुपये के आस-पास हो सकती है. ध्यान दें, अभी आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई जानकरी सामने नहीं है. सटीक जानकारी के लिए हमें अभी और इन्तजार करना होगा.  

यह भी पढ़ें: क्या iPhone 13 Mini जैसा होगा Nothing phone 2? सीईओ ने दिया ये जवाब 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply