[ad_1]
Google Chrome : गूगल अक्सर अपने वेब ब्राउजर गूगल क्रोम (Google Chrome Browser) में नए फीचर जोड़ता रहता है. ये फीचर्स ही गूगल के ब्राउजर को बाकी ब्राउजर से अलग बनाते हैं. इन फीचर्स की सीरीज को बढ़ाते हुए गूगल अपने ब्राउजर में एक और नया फीचर एड करने के लिए तैयार है. नए फीचर का नाम Quick Delete है. क्विक डिलीट फीचर के तहत आप पिछले 15 मिनट की ब्राउजिंग हिस्ट्री को आसानी से डिलीट कर पाएंगे. अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि इस फीचर को यूजर्स के लिए ऑफिशियली कब रोलआउट किया जाएगा. आइए खबर में फीचर की डिटेल जानते हैं.
15 मिनट की हिस्ट्री सेकेंड्स में होगी डिलीट
वर्तमान में एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स को क्रोम ब्राउजर में 4 हफ्ते, 7 दिन, 24 घंटे और बीते एक घंटे की ब्राउजिंग हिस्ट्री को डिलीट करने का ऑप्शन मिलता है. क्रोमस्टोरी की एक रिपोर्ट के अनुसार, Google Chrome में क्विक डिलीट नाम का एक फीचर जुड़ने वाला है. फीचर के जरिए यूजर पिछले 15 मिनट की ब्राउजिंग हिस्ट्री को कुछ सेकेंड में डिलीट कर पाएंगे. खास बात यह है कि फीचर का सपोर्ट एंड्रॉयड और iOS दोनों में दिया जाएगा. वैसे अभी गूगल ने इस फीचर के रोल आउट को लेकर को ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है. हालांकि इस फीचर के आने के बाद, आपको पिछले 15 मिनट में इस्तेमाल की गई एक -एक वेबसाइट को सिलेक्ट कर डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
नए सिक्योरिटी फीचर की टेस्टिंग
हाल ही में यह जानकारी भी सामने आई थी कि गूगल एक फेक वेबसाइट ब्लॉकर फीचर लाया है, जो यूजर को फेक वेबसाइट्स इस्तेमाल करने के साथ-साथ मैलिशियस फाइल डाउनलोड करने से रोकता है और वार्निंग देता है. देखा जाए तो गूगल पिछले कई सालों से अपने क्रोम ब्राउजर को सिक्योर बनाने की कोशिश में लगी हुई है. पिछले कुछ समय में ही कंपनी ने कई सिक्योरिटी फीचर्स रोलआउट किए हैं इसके साथ ही कई फीचर्स पर काम किया जा रहा हैं.
यह भी पढ़ें –
News Reels
खाने-पीने की तरह Digital व्रत भी है जरूरी, पढ़िए कब और क्यों दे रहे डॉक्टर इसे रखने की सलाह
[ad_2]
Source link