Google Chrome में आया कमाल का अपडेट, सेट कर पाएंगे Face-id या फिंगरप्रिंट लॉक, ऐसे होगा ऑन 

Google Chrome में आया कमाल का अपडेट, सेट कर पाएंगे Face-id या फिंगरप्रिंट लॉक, ऐसे होगा ऑन 

[ad_1]

आज हमें कुछ भी सर्च करना हो तो हम सबसे पहले सर्च इंजन गूगल पर जाते हैं. लगभग हमारे सभी सवालों का जवाब गूगल पर उपलब्ध है. अगर आप  मोबाइल फोन पर गूगल क्रोम का इस्तेमाल खूब करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, गूगल क्रोम ने इनकॉग्निटो मॉड के लिए फिंगरप्रिंट लॉक फीचर जारी किया है. यानी जब आप इनकॉग्निटो मोड से बाहर आएंगे तो दोबारा इसमें जाने के लिए आपको फिंगरप्रिंट की जरूरत होगी. एक तरह से ये फीचर आपके ब्राउज़िंग अनुभव को और बेहतर बनाएगा. 

गूगल क्रोम ने ये फीचर इनकॉग्निटो मोड के लिए जारी किया है जो सिर्फ एंड्राइड फोन और टेबलेट यूजर्स के लिए है. एक बार जब आप इस फीचर को ऑन कर देंगे तो ब्राउज़र से बाहर आते ही इस पर फिंगरप्रिंट लॉक लग जाएगा और आपके अलावा कोई भी व्यक्ति इसे खोल नहीं पाएगा. ब्राउज़र पर दोबारा जाने के लिए आपको फिंगरप्रिंट की जरूरत होगी. सरल भाषा में आप ऐसे समझिए, जिस तरह वॉट्सऐप में फिंगरप्रिंट लॉक काम करता है ठीक उसी तरह अब गूगल क्रोम के इनकॉग्निटो मोड पर भी ये काम करेगा. 

मोबाइल में ऐसे ऑन करें ये फीचर

गूगल क्रोम को अपडेट करने के बाद सबसे पहले आप इनकॉग्निटो मोड में जाएं. अब यहां टॉप राइट कॉर्नर में क्लिक करके सेटिंग के अंदर जाएं और प्राइवेसी और सिक्योरिटी में जाएं. यहां आपको ‘अनेबल लॉक इनकॉग्निटो टैब’ का विकल्प मिलेगा. इसे ऑन कर दें और फिर जब आप अगली बार इनकॉग्निटो मोड में प्रवेश करेंगे तो आपको फिंगरप्रिंट की जरूरत होगी. सिक्योरिटी के तौर पर आप फिंगरप्रिंट, फेस आईडी, पैटर्न या पिन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

live reels
News Reels

क्यों इनकॉग्निटो मोड का किया जाता है यूज

दरअसल, इनकॉग्निटो मोड का यूज इसलिए किया जाता है ताकि जो भी काम हम सर्च इंजन पर कर रहे हैं वह हिस्ट्री के तौर पर सेव न हो. इससे ये फायदा होता है कि जब कोई दूसरा सिस्टम को एक्सेस करता है तो वो ये नहीं देख पाता कि इससे पहले सर्च इंजन पर क्या सर्च किया गया है या देखा गया है. इनकॉग्निटो मोड को सेफ ब्राउज़िंग का तरीका भी कई लोग मानते हैं.

यह भी पढ़ें; Coco-Cola ला रहा अपना स्मार्टफोन, टीजर आया सामने, इस मोबाइल की तरह हो सकते हैं फीचर्स

[ad_2]

Source link

This Post Has 2 Comments

  1. ^Inregistrare pe www.binance.com

    Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.

  2. Binance推荐奖金

    I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.

Leave a Reply