[ad_1]
Google Workspace Apps: Google ने घोषणा की है कि वह अपने वर्कस्पेस ऐप के लिए अपडेट जारी कर रहा है. इस अपडेट के बाद यूजर्स को नए फीचर्स मिलेंगे. गूगल डॉक्स, शीट्स और स्लाइड्स को अपडेट किया जा रहा है, इससे जीमेल में सुधार हो सकेगा. यूजर्स जीमेल पर आसानी से सर्च कर पाएंगे. इसके साथ ही, गूगल मीट यूजर्स मीट में चैट पर फ़ाइलें शेयर कर सकेंगे और यूजर्स शीट्स ऐप पर आसानी से डेटा देख सकेंगे. इस नए अपडेट को लेकर गूगल ने कहा है कि कुछ यूजर्स के लिए अपडेट को पेश कर दिया गया है, और बाकी के लिए भी जल्द रोल आउट किया जायेगा.
जीमेल सर्च में सुधार
नए अपडेट में जीमेल ऐप में सर्च में सुधार किया गया है. जुलाई में जीमेल में बेहतर खोज और सुझाव ऑप्शंस को लेकर घोषणा की गई थी. अब गूगल का कहना है कि उसकी फ्री ईमेल सर्विस अब यूजर्स को बेहतर सर्च रिजल्ट देने का काम करेगी. ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, जीमेल ऐप में ही हाल ही में सर्च एक्टिविटी की गई थी, उससे मिले रिजल्ट्स पर ही ये अपडेट जारी हुआ है. यह अपडेट सर्च रिजल्ट्स को अधिक रिलेवेंट बना देगा.
गूगल शीट्स का अपडेट
News Reels
पिवट टेबल के फंक्शन में सुधार के लिए कंपनी गूगल शीट्स को भी अपडेट कर रही है. स्प्रेडशीट ऐप अब यूजर्स को क्रिएट या एडिट करते समय पिवट टेबल के आकार को बदलने की सुविध देगा. गूगल का दावा है कि इस सुविधा के लिए लोगों ने काफी रिक्वेस्ट की थी. यह सुविधा तब उपयोग में आयेगी, जब कॉलम के नाम या टाइटल लंबे होंगे. गूगल मीट कॉल को गूगल डॉक्स, शीट्स या स्लाइड्स से प्रेजेंट करने की पॉवर की घोषणा करने के बाद, Google अब यूजर्स को फाइल्स को मीट चैट में साझा करने की सुविधा देगा. ऐसे में, मीटिंग अटेंड करने वाले यूजर्स अब चैट सुविधा का इस्तेमाल करके उसमें फ़ाइल को साझा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- iPhone 15 का डिजाइन हुआ लीक, डिजाइन और कांसेप्ट ने लोगों को किया एक्साइटेड
[ad_2]
Source link