[ad_1]
Google Pixel 8 Price: टेक जॉइंट गूगल अपना नेक्स्ट जनरेशन पिक्सल 8 स्मार्टफोन अक्टूबर में लॉन्च कर सकती है. इससे पहले सितम्बर में एप्पल अपना iPhone 15 लॉन्च करेगी. इस बीच इंटरनेट पर गूगल के अपकमिंग पिक्सल स्मार्टफोन, Pixel 8 की कीमत और स्पेक्स लीक हुए हैं. जानिए आपको नए पिक्सल स्मार्टफोन में क्या-क्या मिलेगा और कितनी होगी इसकी कीमत.
टिपस्टर योगेश बरार के मुताबिक, गूगल पिक्सल 8 की कीमत 53,450 और 57,570 रुपये हो सकती है. लीक्स की माने तो गूगल अपकमिंग पिक्सल स्मार्टफोन की कीमत बड़ा सकता है. बता दें, कंपनी ने पिक्सल 7 स्मार्टफोन को 49,330 रुपये और 59,999 रुपये में लॉन्च किया था. Pixel 8 की सटीक कीमत के लिए हमें अभी और इंतजार करना होगा. लीक्स में ये भी कहा गया है कि नया स्मार्टफोन बेहतर कैमरा,डिस्प्ले और बैटरी के साथ आएगा.
Google Pixel 8
– 6.17″ FHD+ OLED, 120Hz
– Google Tensor G3 SoC
– 8GB RAM, 128/256GB storage
– Camera: 50MP (GN2) (OIS) + 12MP UW
– Selfie: 11MP
– Android 14
– Ultrasonic FP
– 4,485mah battery, 24W wired/ 12W wirelessLaunch: Early October
Price: $649/699
— Yogesh Brar (@heyitsyogesh) July 10, 2023
मिल सकते हैं ये स्पेक्स
पिक्सल 8 में 6.17 इंच की एमोलेड डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ, गूगल Tensor G3 चिपसेट, एंड्रॉइड 14 और 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और फ्रंट में 11MP का कैमरा मिल सकता है. स्मार्टफोन में 4,485 एमएएच की बैटरी 24 वॉट का फास्ट चर्जिंग के साथ मिल सकती है.
जुलाई में अब तक लॉन्च हुए कुछ बेहतरीन फोन
जुलाई का दूसरा हफ्ता चल रहा है और अब तक एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च हो गए हैं. अगर आप अपने लिए नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो इनमें से एक स्मार्टफोन देख सकते हैं.
motorola razr 40 और 40 ultra
oneplus nord 3 और ce 3
relame narzo 60 सीरीज
samsung galaxy M34
oppo reno 10 सीरीज और आज शाम 8:30 बजे नथिंग फोन 2 लॉन्च होगा
यह भी पढ़ें; अमेजन प्राइम डेल सेल से पहले यहां सिर्फ 20 हजार में मिल रहा iPhone 13, इन ऑफर्स का उठाएं लाभ
[ad_2]
Source link